Exim Routes IPO Listing: रीसायकल किए गए पेपर में एक ग्लोबल B2B बिज़नेस, एक्सिम रूट्स ने आज NSE SME पर ज़ोरदार शुरुआत की. इसके IPO को भी निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला, जो 15 गुना से ज़्यादा ओवरसब्सक्राइब हुआ. IPO में शेयर ₹88 प्रति शेयर की कीमत पर जारी किए गए थे.
आज, यह NSE SME पर ₹110.00 पर लिस्ट हुआ, जिससे IPO निवेशकों को 25% लिस्टिंग गेन मिला. हालांकि, IPO निवेशकों की खुशी ज़्यादा देर तक नहीं रही क्योंकि शेयर की कीमत गिर गई. ₹114.50 के हाई पर पहुंचने के बाद, यह गिरकर ₹104.50 के लोअर सर्किट पर आ गया (एक्सिम रूट्स शेयर प्राइस), जिसका मतलब है कि IPO निवेशक अब 18.75% मुनाफे पर बैठे हैं.
एक्सिम रूट्स IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा?
एक्सिम रूट्स का ₹43.73 करोड़ का IPO 12-16 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह कुल मिलाकर 15.23 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ.
इन शेयरों से जुटाए गए फंड में से, ₹11.87 करोड़ ERIS प्लेटफॉर्म के डेवलपमेंट और मेंटेनेंस के लिए, ₹7.13 करोड़ नए कर्मचारियों के लिए ऑफिस स्पेस में निवेश के लिए, ₹9.00 करोड़ वर्किंग कैपिटल के लिए और बाकी फंड सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.
एक्सिम रूट्स के बारे में
अप्रैल 2019 में स्थापित, एक्सिम रूट्स रीसायकल होने वाले पेपर मटीरियल के लिए एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है. इसके बिज़नेस ऑपरेशन भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले हुए हैं. कंपनी रीसायकल होने वाले पेपर के खरीदारों और विक्रेताओं को जोड़ने के लिए अपने AI-पावर्ड B2B प्लेटफॉर्म, ERIS का इस्तेमाल करती है.
इसके बिज़नेस मॉडल में दुनिया भर से वेस्ट पेपर सोर्स करना और उसे भारतीय मिलों को सप्लाई करना शामिल है, साथ ही लॉजिस्टिक्स का मैनेजमेंट भी करना है. इसके ऑपरेशन भारत और सिंगापुर में फैले हुए हैं, जिसकी सब्सिडियरी अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका में हैं.
कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति लगातार मज़बूत हुई है. FY2023 में, कंपनी ने ₹37 लाख का नेट प्रॉफ़िट दर्ज किया, जो FY2024 में बढ़कर ₹4.20 करोड़ और FY2025 में ₹7.56 करोड़ हो गया.
इस दौरान, कंपनी की कुल इनकम 82% से ज़्यादा की कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ी, जो ₹120.99 करोड़ तक पहुँच गई. मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2026 में, पहले क्वार्टर (अप्रैल-जून 2025) के लिए, कंपनी ने पहले ही ₹1.17 करोड़ का नेट प्रॉफ़िट और ₹44.17 करोड़ की कुल इनकम हासिल कर ली है. जून 2025 क्वार्टर के आखिर तक, कंपनी पर कुल ₹5.10 करोड़ का कर्ज़ था, जबकि उसके रिज़र्व और सरप्लस ₹15.71 करोड़ थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



