बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की साल 2009 में आई फिल्म थ्री इडियट्स (3 Idiots) को फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं, अब इस फिल्म के सीक्वल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर मिल रही है कि इस फिल्म के सीक्वल का टेंटेटिव टाइटल ‘4 इडियट्स’ (4 Idiots) रखा गया है.

‘थ्री इडियट्स’ के सीक्वल को लेकर आया अपडेट

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की फ्रैंचाइजी की नई फिल्म अभी डेवलपमेंट स्टेज में चल रही है. खबर है कि मेकर्स तीन कैरेक्टर्स से आगे बढ़कर फ्रैंचाइजी को बड़ा करना चाहते हैं. यही कारण है कि ‘4 इडियट्स’ (4 Idiots) के लिए चौथा इडियट बनने के लिए एक और एक्टर को ढूंढा जा रहा है. चौथे एक्टर के आने से फिल्म में इस तिकड़ी में एक और दोस्त एड हो सकता है. हालांकि इसको लेकर कोई ऑफिशियल खबर सामने नहीं आई है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

बता दें कि साल 2009 में आई फिल्म थ्री इडियट्स (3 Idiots) में आमिर खान (Aamir Khan) के अलावा आर माधवन (R. Madhavan), शरमन जोशी (Sharman Joshi), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), बोमन ईरानी (Boman Irani) और ओमी वैद्य (Omi Vaidya) जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने किया था.