सुमन शर्मा/कटिहार। जिले के कदवा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना भोगांव पंचायत के बोरा चौक के पास स्थित एक ज्वेलरी दुकान की है जहां देर रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये की चांदी पर हाथ साफ कर दिया।
7 से 8 किलो चांदी चोरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान में घुसकर करीब 7 से 8 किलो चांदी की ज्वेलरी चोरी कर ली। चोरी इतनी शातिर तरीके से की गई कि आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब दुकान संचालक दुकान पहुंचे, तो शटर टूटा देख उनके होश उड़ गए।
CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
पूरी चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में चोरों की गतिविधियां साफ तौर पर देखी जा सकती हैं, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
अब तक गिरफ्तारी नहीं
मामले की पुष्टि करते हुए कटिहार के एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस सनसनीखेज चोरी में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
व्यापारियों में दहशत और आक्रोश
इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



