Most sixes In IPL History : आईपीएल का पहला सीजन 2008 में हुआ था. तब से लेकर अब तक कुल 18 सीजन हो चुके हैं. अगले साल 19वां सीजन होने जा रहा है. आईपीएल 2026 से पहले आपको इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जान लेना चाहिए.

Most sixes In IPL History : इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां सीजन अगले साल होगा. आईपीएल 2026 के लिए बीते 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन भी हुआ, जिसमें सभी 10 टीमों ने मनपसंद खिलाड़ी खरीदे और अपनी टीम को मजबूत कर लिया. ये दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट टी20 लीग है, जिसमें पाकिस्तान को छोड़कर तमाम देशों के खिलाड़ियों का जलवा दिखता है. अब तक 18 सीजन हो चुके हैं और फैंस को हर सीजन चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है.
आईपीएल के इतिहास में कई स्टार खिलाड़ी ऐसे रहे, जो छक्के लगाने के लिए पहचाने गए. बीते 18 सालों में इस लीग में जिन टॉप 5 बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा छक्के बरसाए हैं, उनमें भारत के 3 दिग्गज शामिल हैं. ये वही मैच विनर हैं, जो अकेले के दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. जब भी आईपीएल के सबसे बड़े सिक्सर किंग्स की बात होती है, तो टॉप 5 की लिस्ट में इन खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले आता है.
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (Most sixes In IPL History Top Five Batsman list)
- क्रिस गेल– आईपीएल के इतिहास में 3 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. उन्होंने इस लीग में 142 मैच खेले और 357 सिक्स जमाए.
- रोहित शर्मा– आईपीएल में दो टीमों डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके रोहित शर्मा ने 272 मैचों में 302 सिक्स मारे हैं. अगले सीजन भी उनका जलवा दिखेगा.
- विराट कोहली– अपने आईपीएल करियर में सिर्फ आरसीबी के लिए ही खेलने वाले विराट ने 2008 से लेकर अब तक 267 मैच खेले और 291 सिक्स लगाए हैं.
- एमएस धोनी– चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम 278 मैचों में 264 छक्के दर्ज हैं. वो अगले सीजन यानी आईपीएल 2026 में भी मैदान पर उतरेंगे. यह उनके आईपीएल करियर का आखिरी सीजन भी माना जा रहा है.
- एबी डिविलियर्स– साउथ अफ्रीका के इस तूफानी बल्लेबाज ने आईपीएल में दिल्ली और आरसीबी के लिए खेला. 184 मैचों में उनके नाम 251 सिक्स दर्ज हैं. एबी 2021 में आखिरी दफा आईपीएल खेले थे. अब वो क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


