निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी के सुकतरा स्थित मेसको एयर स्पेस हवाई पट्टी को राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सील करने की कार्रवाई की गई है। हवाई पट्टी पर मौजूद प्लेन को भी सील कर दिया गया है, और शासन ने हवाई पट्टी से संबंधित 50 लाख रुपये की अमानत राशि को भी सीज करने की कार्रवाई की है। 

READ MORE: मध्य प्रदेश की शराब अब विदेशों में होगी निर्यात, राजस्व में होगी भारी बढ़ोतरी

जानकारी के मुताबिक लीज शर्तों का पालन न करने पर यह पूरी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही हवाई पट्टी को विधिवत रूप से लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शासन के निर्देशों के पालन में की गई है, आगे की प्रक्रिया नियमानुसार की जाएगी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H