दीपक कुमार/बांका। जिले के बौंसी प्रखंड स्थित प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल मंदार पर्वत रोपवे पर संभावित भीड़ और आपात स्थितियों से निपटने के लिए एनडीआरएफ द्वारा एक दिवसीय मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम रोपवे के टर्मिनल नंबर-1 पर संपन्न हुआ।
एनडीआरएफ और देवघर रेस्क्यू टीम ने लिया भाग
इस अभ्यास में पटना-बिहटा से आई एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन और देवघर की रेस्क्यू टीम ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। रोपवे कर्मियों को आपदा प्रबंधन, रेस्क्यू ऑपरेशन और सुरक्षा मानकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
तकनीकी खराबी की स्थिति में रेस्क्यू अभ्यास
मॉक ड्रिल के दौरान रोपवे में तकनीकी खराबी की स्थिति उत्पन्न की गई। चेयर कार में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने का लाइव अभ्यास कराया गया। एनडीआरएफ के जवान रोपवे के खंभों पर चढ़कर तारों के सहारे केबिन तक पहुंचे और विशेष सुरक्षा उपकरणों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा।
प्राथमिक उपचार और मानसिक सहयोग पर जोर
रेस्क्यू के दौरान हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट, दस्ताने सहित आधुनिक उपकरणों के उपयोग के साथ-साथ प्राथमिक उपचार, यात्रियों को शांत रखने और समन्वय से कार्य करने की जानकारी दी गई।
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी
कार्यक्रम का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट विवेक कुमार, डॉ. बी.के. झा और इंस्पेक्टर मुरली शर्मा ने किया। मौके पर सीओ कुमार रवि, बीडीओ हर्ष पाराशर, थाना पुलिस, रोपवे प्रबंधक मुकेश कुमार सहित एनडीआरएफ के करीब 20 जवान उपस्थित रहे। अधिकारियों ने भविष्य में भी ऐसे अभ्यास नियमित कराने पर जोर दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



