पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ‘मिनी पाकिस्तान’ के मुद्दे पर बवाल मच गया. कोलकाता नगर निगम की मासिक बैठक में भाजपा के पार्षद सजल घोष और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ‘मिनी पाकिस्तान’ के मुद्दे पर आपस में भिड़ गए. भाजपा के पार्षद सजल घोष ने ‘मिनी पाकिस्तान’ का मुद्दा उठाकर फिरहाद हकीम पर निशाना साधा. मेयर ने भी पलटवार किया. बैठक के दौरान मारपीट की स्थिति बन गई.
गुरुवार को कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम गुरुवार को म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की मासिक बैठक में वक्तव्य रख रहे थे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में उनका कोई योगदान नहीं है. उस समय सजल घोष ने कटमनी की बात कहकर मेयर पर तंज कसा. जवाब में फिरहाद हकीम ने भाजपा शासित राज्यों का मुद्दा उठाया. उन्होंने मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले का मुद्दा उठाया. फिरहाद हकीम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “यह भारत की संस्कृति को खत्म कर रही है. यह भारत की परंपरा को खत्म कर रही है.”
कोलकाता में एक मिनी पाकिस्तान… बयान पर बवाल
इस पर सजल घोष ने कहा, “आपने मिनी पाकिस्तान कहा है.” बीजेपी ने बार-बार आरोप लगाया कि फिरहाद हकीम ने एक बार पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कोलकाता में एक मिनी पाकिस्तान है. सजल घोष ने आज फिर कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की बैठक में यह मुद्दा उठाया.
भाजपा पार्षद के इस बयान को कोलकाता के मेयर ने चुनौती दी. उन्होंने कहा, “अगर मैंने कभी ‘मिनी पाकिस्तान’ कहा है, तो अगर इसे साबित कर दें तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.” दोनों के बीच बहस से म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन सेशन में तनाव फैल गया. मेयर पार्षद देबाशीष कुमार और एक और तृणमूल पार्षद मेयर के पास पहुंचे. उन्होंने मेयर को शांत कराया.
भाजपा और तृणमूल पार्षद आपस में भिड़े
कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में भाजपा पार्षदों की संख्या तीन है. हालांकि, आज केवल दो ही मौजूद थे. सजल घोष के अलावा मीना देवी पुरोहित मौजूद थीं. दूसरी ओर, सौ से ज्यादा तृणमूल के पार्षद मौजूद थे.
बाद में सजल घोष ने इस घटना के बारे में कहा कि मेयर बिहार में हिजाब खींचने की घटना का जिक्र कर रहे थे. अगर वह घटना होती, तो हम भी उसकी निंदा करते, लेकिन वह नगर निगम के सेशन में इस बारे में क्यों बात कर रहे हैं? तभी मैंने उनके मिनी-पाकिस्तान वाले कमेंट का जिक्र किया. वह कहते हैं, अगर मैं उन्हें दिखा सकूं, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. मैं उन्हें दिखा दूंगा, उन्होंने ऐसा कहा. बता दें कि सजल घोष कभी तृणमूल कांग्रेस में थे. बाद में, वह भाजपा में शामिल हो गए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



