रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में एनटीपीसी पावर प्लांट से कोयला अनलोड कर बाहर आ रही एक मालगाड़ी मलकान रेलवे क्रॉसिंग पर करीब 10 मिनट तक खड़ी रही. इससे क्रॉसिंग के दोनों ओर सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया. कुछ देर बाद मालगाड़ी के गुजरने पर आवागमन बहाल हुआ.
इसे भी पढ़ें- ‘1000 जूता मारकर…’, पुलिस वालों की फरियादी से अभद्रता, गाली-गलौज कर दी केस दर्ज करने की धमकी, VIDEO वायरल
बता दें कि घटना के बाद क्रॉसिंग के आसपास के राहगीरों और स्थानीय लोगों में चर्चा हुई कि लोको पायलट ने सिगरेट लेने के लिए जानबूझकर मालगाड़ी रोकी थी. हालांकि, कुछ अन्य राहगीरों ने इस बात से इंकार किया. उनका कहना था कि मालगाड़ी नहीं रुकती, चलते-चलते ड्राइवर कभी-कभी सामान ले लेते हैं. सिग्नल न होने पर ही गाड़ी रुकती है और सिगरेट लेने के लिए रोकने की बात पूरी तरह गलत है. किसी राहगीर ने शायद फोटो खींचकर वायरल कर दी होगी.
इसे भी पढ़ें- भाजपा असली संविधान-आरक्षण विरोधी…राजस्व विभाग लेखपाल भर्ती में OBC आरक्षण को लेकर अखिलेश यादव का हमला, जानिए सपा सुप्रीमो ने ऐसा क्या कहा?
ऊंचाहार स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि क्रॉसिंग पर सिग्नल न मिलने के कारण मालगाड़ी रुकती है, जिसे कुछ ही देर में रवाना कर दिया जाता है. सिगरेट लेने के लिए मालगाड़ी रोकने की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



