देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके पीएम मोदी का आभार जताया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। वर्ष 2025 कनेक्टिविटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक सिद्ध हो रहा है। यह परियोजना न केवल तीर्थयात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन, रोजगार और समग्र विकास को भी नई गति प्रदान करेगी।

उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयां छू रही

सीएम धामी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। वर्ष 2025 कनेक्टिविटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक सिद्ध हो रहा है। केदारनाथ एवं हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक बनाने हेतु रोप-वे निर्माण को केंद्र सरकार की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

READ MORE: अवैध निर्माण पर सख्त धामी सरकार, निर्माणाधीन मस्जिद को किया सील, बिना नक्शा पास कराए हो रहा था काम, मदरसा शिक्षा परिषद की भी नहीं थी मान्यता

सीएम धामी ने आगे कहा कि यह परियोजना न केवल तीर्थयात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन, रोजगार और समग्र विकास को भी नई गति प्रदान करेगी। शीतकालीन यात्रा को लेकर भी हमने पुख्ता तैयारी की है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा जाएगा।