राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव सरकार के दो साल पूरा होने के बाद मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड पेश करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दो साल की उपलब्धि और आगामी कार्ययोजना का जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नर्मदा परिक्रमा करने वालों के लिए सर्वसुविधायुक्त आश्रय बनेंगे। पंचायत विभाग ने इसकी कार्ययोजना तय की है।

पंचायत भवनों में अटल ई-सेवा केन्द्रों का संचालन

पंचायत मंत्री ने बताया कि नर्मदा परिक्रमा पथ पर चयनित स्थलों पर 20 से 25 किमी की पारस्परिक दूरी पर बनेंगे। नर्मदा परिक्रमा करने वाले श्रध्दालुओं के लिए सर्वसुविधायुक्त आश्रय स्थल/यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण होगा। सभी पंचायत भवनों में अटल ई-सेवा केन्द्रों का संचालन होगा। पंचायत सचिव औऱ अन्य विभागीय रिक्त पदों पर भर्ती सुनिश्चित की जाएगी।

एजुकेशनल सोसायटी के नाम पर मिली जमीन का व्यावसायिक उपयोगः बिल्डिंग की जांच करने पहुंची EOW और निगम की टीम

ग्राम रोजगार सहायक के रिक्त पद भरे जाएंगे

आत्म निर्भर पंचायत की दिशा में स्वयं के आय के स्त्रोत बढ़ाने हेतु नियमों का युक्तियुक्तकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री वृन्दावन ग्राम योजना के तहत चयनित प्रत्येक ग्राम को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। 3300 ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायक के रिक्त पद भरे जाएंगे। सिंगरोली पेड़ कटाई पर मंत्री बोले सम्बंधित विभाग जवाब देगा तो बेहतर होगा।
क्या परमिशन दी गई इस सवाल पर कहा- जानकारी नहीं है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H