सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का टैलेंट हंट प्रोग्राम की आज शुरुआत हो गई है। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से कुल 120 कैंडिडेट शामिल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, टैलेंट हंट की चयन प्रक्रिया 25 राउंड में पूरी की जा रही है। इसके तहत पैनल डिस्कशन, रिटन टेस्ट और 121 इंटरव्यू के माध्यम से पार्टी के प्रवक्ताओं का चयन किया जा रहा है। इंटरव्यू प्रक्रिया में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुमा आचार्य, प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़, AICC रिसर्च टीम के अंचल सिंघल और हर्ष कुमार शामिल हैं।

कांग्रेस के नेशनल टैलेंट हंट को लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुमा आचार्य ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र की विचारधारा रखते हैं, उन्हें कांग्रेस में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो अच्छे प्रवक्ता हो अपनी बात और मत को रख सकते हैं, उनका चयन हो रहा है। कांग्रेस के पास सक्षम नेता हैं, लेकिन आगे भी लोगों को जोड़ना है। पहली बार कांग्रेस सीधे तौर पर अपनी विचारधारा से जुड़ने का मौका दे रही है और आगे भी ऐसे लोगों को मौका दिया जाएगा।

धर्मांतरण पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा के बयान पर अनुमा आचार्य ने कहा कि बीजेपी के ब्राह्मणवाद को फर्क नहीं पड़ता। आदिवासी लोगों को तो यह वनवासी कहते हैं। बीजेपी वर्चस्ववादी है और चाहती है एक कि लोग की सत्ता देश में चले। यह बेहद शर्मनाक है और उन्हें इसका जवाब देना चाहिए।