चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में घर में आयुर्वेदिक दवा बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। जहां मेडिसिन बनाकर कई राज्यों में इसे सप्लाई किया जा रहा था। आयुष विभाग ने इसे सील कर दिया है। साथ ही कच्चा माल भी जब्त कर लिया है।
दरअसल, सांवेर तहसील के धरमपुरी के ग्रामीण क्षेत्र स्थित एक घर में आयुर्वेदिक दवाएं बनाई जा रही थी। सुखलिया सुरेंद्र सिंह निवासी इस फैक्ट्री का संचालन करता है। जहां मजदूर करीब 30 से ज्यादा प्रकार की आयुर्वेदिक दवाइयां बना रहे थे।
इंदौर एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि मकान में आयुर्वेदिक दवाइयां बनाई जा रही थी। यहां करीब 39 प्रकार की दवा का निर्माण हो रहा था। सुरक्षा के कोई मानक नहीं था। साथ ही साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी। कोई केमिस्ट या फार्मासिस्ट मौजूद नहीं था। पंजाब, देहरादून कंपनी के लेबल लगे हुए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



