आगरा. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपने बच्चे को गोद में लेकर भीख मांग रही थी. इस दौरान कुछ लोगों ने महिला और बच्चे के रंग को देखा तो उन्हें शक हुआ कि महिला ने बच्चे को चुराया है. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें- सिगरेट लेना था या कुछ और? रेलवे क्रॉसिंग पर लोको पायलट ने रोकी मालगाड़ी, राहगीरों और स्थानीय लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि पूरा मामला कोतवाली के सराफा बाजार नमक की मंडी का है. जहां एक महिला एक बच्चे को गोद में लेकर भीख मांग रही थी. इस दौरान लोगों ने बच्चे को देखा तो बच्चे का रंग गोरा था और महिला का रंग काला. जिसके बाद लोगों ने महिला से बच्चे का नाम पूछा. इस दौरान महिला ने घबराते हुए नाम बताया और बिना सामान लिए मौके से चली गई. ऐसे में लोगों को महिला पर शक हुआ और फिर लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- ‘1000 जूता मारकर…’, पुलिस वालों की फरियादी से अभद्रता, गाली-गलौज कर दी केस दर्ज करने की धमकी, VIDEO वायरल
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस ने महिला से बच्चा उसका है कि नहीं सबूत मांगा. जिस पर महिला ने बच्चे का जन्मप्रमाण पत्र पुलिस को दिखाया. जिसके बाद पुलिस ने महिला को छोड़ दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



