बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में देसी बम के साथ दो शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से तीन बोरी जंगली सुअर का मांस, एक जिंदा कछुआ समेत शिकार के औजार बरामद किया गया है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। यह पूरा मामला हटा वन परिक्षेत्र का है।

दमोह वन मंडल अंतर्गत हटा वन परिक्षेत्र के दहा बीट के जंगल में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। वन्यजीवों का शिकार कर रहे दो शिकारियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से तीन बोरी जंगली सुअर का मांस, एक जिंदा कछुआ, सुअर मारने में प्रयुक्त बम समेत शिकार के औजार बरामद किए गए है। मुखबिर से मिली सूचना पर हटा वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋषि तिवारी और फॉरेस्ट की टीम ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए शिकारियों की पहचान दिलकिशन पारदी और भूपेंद्र पारदी के रूप में हुई है, जो पिता-पुत्र है।

ये भी पढ़ें: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम ने दायर की जमानत याचिका, कहा- मैं शादी से खुश थी, राज कुशवाह को बताया अपना भाई

जंगल से शिकार कर घर ले जा रहे थे

हटा के वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋषि तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को स्टाफ सर्वेक्षण कर रहा था। इसी दौरान वनरक्षक हरिशचंद्र को दो व्यक्ति संदिग्ध लगे, जो साइकिल पर कुछ सामान लेकर जा रहे थे। शक होने पर आवाज लगाई तो भागने लगे। इसके बाद वनरक्षक ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में शिकारियों ने बताया कि बड़ी बीट खजुरिया नाले के पास जंगली सुअर को काटकर घर जा रहे थे। इस दौरान पकड़ा गए।

ये भी पढ़ें: सतना में नायाब तहसीलदार गिरफ्तार: 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथों दबोचा, लोकायुक्त की कार्रवाई से कार्यालय में मचा हड़कंप

बिहार से लाते थे देसी बम

वन परिक्षेत्र अफसर ऋषि तिवारी ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ वन प्राणी अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी, कछुआ, देसी बम जब्त किया गया है। नजदीकी थाने से संपर्क किया गया है, जहां आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक पूछताछ में शिकारियों ने बताया कि ये लोग देसी बम बिहार ले लेकर आते थे। आरोपी चूड़ियां बेचने का काम करते है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला सामने आने के बाद अब संदिग्ध क्षेत्रों की सर्चिंग की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H