सोहराब आलम/मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड में निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बाल विकास परियोजना की एलएस (महिला पर्यवेक्षिका) अंबालिका कुमारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

15 हजार की मांग

निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी कि महिला पर्यवेक्षिका अंबालिका कुमारी एक कार्य निष्पादन (काम एवज) के लिए 15,000 की रिश्वत की मांग कर रही थीं। पीड़ित ने बातचीत के बाद 4,000 देने की सहमति जताई और इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी।

ट्रैप के दौरान रंगे हाथ गिरफ्तारी

शिकायत की सत्यता जांचने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया। तय योजना के तहत जैसे ही पीड़ित ने महिला पर्यवेक्षिका को 4,000 दिए निगरानी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी निगरानी का बयान

निगरानी डीएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि आरोपी महिला पर्यवेक्षिका को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की पूछताछ एवं कानूनी प्रक्रिया के लिए निगरानी टीम उन्हें अपने साथ पटना ले गई है। मामले में आगे की जांच जारी है।