CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर और सारंगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सुबह 10 बजे रायपुर के मरीन ड्राइव में वीर बाल रैली कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा दोपहर लगभग 12:30 बजे सारंगढ़ के लिए रवाना होंगे. जहां सीएम साय गुरु घासीदास रजत जंयती समारोह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 2 बजे गुरु घासीदास की ज्ञान स्थली पुष्प वाटिका में शामिल होंगे. फिर सीएम साय 3 बजे राजधानी रायपुर वापस लौट आएंगे.

SIR समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल आज करेंगे प्रेसवार्ता

कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल आज SIR समेत अनेक विषयों को लेकर प्रेसवार्ता करेंगे. सुबह 9.45 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता आयोजित की गई है. इसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष महंत भी मौजूद रहेंगे. साथ ही अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद होंगे.

आज वीर बाल रैली

रायपुर. छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह की अद्वितीय शहादत को समर्पित वीर बाल रैली के 20 दिसंबर के आयोजन में हजारों स्कूली छात्र-छात्राएं, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाइड तथा विभिन्न खेल संघों से जुड़े खिलाड़ी की भागीदारी रहेगी. यह रैली सुबह 9 बजे मरीन ड्राइव तेलीबांधा से आरंभ होगी. जिसमें गतका शौर्य प्रदर्शन, सिक्ख बाल फौजें, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाइड, खिलाड़ी और स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे. अध्यक्षता करेंगे उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा करेंगे. विशेष अतिथि के रूप में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक गण सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा व समाज के वरिष्ठ बलदेव सिंग भाटिया सम्मिलित रहेंगे. इस रैली के माध्यम से छोटे साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान और गुरु परंपरा के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा. सिक्ख समाज द्वारा छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को हाल ही में इस आयोजन को मुख्य आतिथ्य प्रदान करने का आग्रह करते हुए आमंत्रित किया गया था.

भोपाल में शहरी विकास मंत्रियों की बैठक आज

रायपुर. देश के उत्तर मध्य राज्यों के शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक मध्यप्रदेश के भोपाल में 20 दिसंबर शनिवार को आहूत की गई है. इस बैठक में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मंत्री भाग लेंगे. बैठक में भाग लेने उपमुख्यमंत्री अरूण साव सुबह आठ बजे शासकीय विमान से भोपाल जाएंगे और भोपाल की प्रस्तावित बैठक में शामिल होंगे. बैठक में पांच राज्यों के बीच मिशन अमृत, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी परिवहन और अंगीकार अभियान के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी. बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण-2026 का टूलकिट भी लॉन्च किया जाएगा.

स्वदेशी संकल्प यात्रा का भ्रमण

दुर्ग में शुक्रवार को स्वदेशी संकल्प यात्रा भ्रमण करेगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सशक्त स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल, स्थानीय व्यापार को सशक्त बनाना तथा स्वदेशी उद्यमिता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

पुरस्कार वितरण समारोह

संस्था- राजकुमार कॉलेज रायपुर

स्थान- जीई रोड स्थित कॉलेज का जशपुर हॉल

समय- सुबह 10 बजे से.

रोटरी डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस

संस्था- रोटरी क्लब धमतरी

स्थान- ओमाया गार्डन

समय- सुबह 11 बजे से.

भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ

कथाव्यास- गोपाल शरण देवाचार्य महाराज

स्थान- खाटू श्याम मंदिर समता कॉलोनी

समय अपरान्ह 3 से शाम 6 बजे तक.

सूर्योपासना महापर्व

संस्था- जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य आश्रम

स्थान- बोरियाकला

समय- सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक.