मुंबई। सिंगर मोनाली ठाकुर ने हाल ही में ज्यूरिख की अपनी ट्रिप से जुड़ी एक मजेदार घटना शेयर की, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर कूड़ेदान में चढ़कर अपनी खोई हुई हीरे की अंगूठी ढूंढनी पड़ी. सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक विडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सुबह-सुबह हुई इस घटना के बारे में बताया है. यह विडियो देखते ही देखते ऑनलाइन वायरल हो गया.

विडियो में मोनाली ठाकुर ने बताया कि सुबह-सुबह ज्यूरिख एयरपोर्ट पर उनके साथ यह घटना कैसे घटी. विडियो में वह कहती सुनाई दे रही है, ‘मैं ज्यूरिख में हूं. मैं एयरपोर्ट पर कूड़ेदान में अपना कचरा फेंकने जा रही थी. कचरा फेंकते समय मेरी खूबसूरत… मेरी हीरे की अंगूठी, जिसे मैं हमेशा पहनती हूं, कूड़ेदान में गिर गई. तो, अब मैं सोच रही हूं कि मैं भी कूड़ेदान में घुस जाऊं क्योंकि वहां कोई नहीं है. सुबह के 4 बज रहे हैं. यहां कोई नहीं है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं कूड़ेदान में कैसे घुसूं. क्या मैं कूड़ेदान में घुस जाऊं? मैं इसे रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रही हूं.’

उन्होंने अंगूठी निकालने में हुई मशक्कत के बारे में भी बताया और आगे कहा, ‘मैं इसे खोल भी नहीं पा रही हूं. यह बहुत भारी है. मुझे तो यह भी नहीं पता कि मेरे पास क्या है. लेकिन छोड़ो. इन लोगों ने मेरी मदद की. मैं कूड़ेदान में घुस गई और मैंने अंगूठी निकाल ली.’ मोनाली ने बताया कि कुछ अजनबी लोगों ने आखिरकार कूड़ेदान खोलने में उसकी मदद की, जिससे वह अंगूठी को निकाल सकीं.