पटना। बिहार की सियासत में एक बार फिर यादव परिवार के भीतर बयानबाजी सुर्खियों में है। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए तीखा हमला बोला है। यह बयान तेजस्वी यादव की हालिया विदेश यात्रा को लेकर सामने आया है।

एक्स पोस्ट से दिया राजनीतिक संदेश

शुक्रवार को तेज प्रताप यादव की पार्टी के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से उनका बयान साझा किया गया। इस पोस्ट में उन्होंने साफ कहा कि उन्हें विदेश घूमने से नहीं, बल्कि बिहार की जनता की सेवा से मतलब है। तेज प्रताप ने कहा कि जो लोग विदेश जाना चाहते हैं वे जाएं लेकिन हम जिएंगे तो बिहार के लिए और मरेंगे तो बिहार के लिए।

गरीब, दलित और वंचितों के हक की बात

तेज प्रताप यादव ने अपने बयान में राज्य के गरीब, दलित और वंचित वर्ग के लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि उनके हक और अधिकार की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ी जाएगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि बिहार की जनता के जीवन को समृद्ध बनाना ही उनका दृढ़ संकल्प है।

विदेश यात्रा पर पहले से घिरी है सियासत

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव की यूरोप यात्रा को लेकर पहले से ही सत्ताधारी दल के नेता सवाल उठा रहे हैं। विधानसभा सत्र के दौरान विदेश जाने पर बीजेपी ने उन पर तंज कसते हुए लापता होने तक के पोस्टर जारी किए थे।

महागठबंधन में अलग-अलग सुर

वहीं महागठबंधन के नेता मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए कहा था कि चुनाव हारने के बाद कुछ समय का अंतराल स्वाभाविक है और विपक्ष ने मैदान नहीं छोड़ा है। इस पूरे घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है।