Congress leader Giribala Behera Statement: कटक. कांग्रेस नेता गिरिबाला बेहरा ने मोहम्मद मोकिम को पार्टी से निकाले जाने का कड़ा विरोध किया है और इस फैसले को गलत और पार्टी के लिए नुकसानदायक बताया है.
उन्होंने कहा कि मोकिम के बिना कटक में कांग्रेस कमजोर हो जाएगी और अपनी मौजूदगी बनाए रखने के लिए संघर्ष करेगी.
Also Read This: MSP का लालच रोकने सख्त हुई सरकार: धान तस्करी पर लगाम के लिए ओडिशा बॉर्डर पर कड़ी पहरेदारी

बेहरा ने याद दिलाया कि कांग्रेस सालों से कटक में चुनाव नहीं जीत पा रही थी. मोकिम और उनकी बेटी सोफिया ने चुनाव जीतकर इस ट्रेंड को बदला. उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनावों में भी कांग्रेस के पार्षद जीते, जिसका पूरा श्रेय उन्होंने मोकिम की लीडरशिप को दिया.
उन्होंने कहा कि मोकिम ने कभी भी अनुशासनहीनता नहीं की. इसके बजाय उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए पत्र लिखे और संगठन का आधार मजबूत करने का काम किया. बेहरा ने कहा कि उन्हें हटाने से उन कार्यकर्ताओं और नेताओं को गहरा दुख पहुंचा है, जो उनके प्रभाव और संगठनात्मक कौशल पर निर्भर थे.
Also Read This: MLA सैलरी बढ़ोतरी पर सियासी घमासान: जनता के गुस्से के आगे BJP-BJD एकजुट, फैसले पर पुनर्विचार की मांग
बेहरा ने जोर देकर कहा कि मोकिम को निकाले जाने से कटक में कांग्रेस समर्थकों का मनोबल गिरा है. उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसे नेताओं को खोने का जोखिम नहीं उठा सकती, जो नतीजे देते हैं. उनके अनुसार, इस फैसले में जमीनी हकीकत को नजरअंदाज किया गया है और इससे भविष्य के चुनावों में पार्टी की संभावनाएं कमजोर होंगी.
मोकिम को निकाले जाने को लेकर हुए विवाद से स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में बेचैनी है. कई लोगों का मानना है कि उनकी लीडरशिप ने कटक में दुर्लभ जीत दिलाई थी और उनकी गैरमौजूदगी से पार्टी में एक खालीपन आ जाएगा.
Also Read This: रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 19-20 दिसंबर को, ओडिशा सरकार करेगी मेजबानी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



