रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने यूपी के लिए 21 मल्टी-डिसीप्लिनरी पीएचडी प्रोग्राम लॉन्च किए। देश की पहली एआई ऑगमेंटेड चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश में 21 मल्टी-डिसीप्लिनरी पीएचडी प्रोग्राम लॉन्च किए हैं। रायबरेली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अजय यादव ने इसकी जानकारी दी।
1,000 से अधिक स्टार्टअप कंपनियों को जोड़ा
उन्होंने बताया कि 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फंडिंग वाले प्लेटफॉर्म से अब तक 1,000 से अधिक स्टार्टअप कंपनियों को जोड़ा गया है और टॉप-10 स्टार्टअप्स को निवेश दिलाने में सहयोग किया गया है। यूनिवर्सिटी योग्य पीएचडी स्कॉलर्स को ₹35 हजार मासिक सहायता देगी, वहीं शैक्षणिक सत्र 2026-27 में छात्रों के लिए ₹50 करोड़ की स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी।
READ MORE: ‘माफिया और मच्छर से मुक्ति दिलाई…’, CM योगी का बड़ा बयान, कहा- अयोध्या त्रेता युग का अहसास कराती है
न्यूकैसल के साथ एमओयू साइन
ग्लोबल एजुकेशन को मजबूती देते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूकैसल (ऑस्ट्रेलिया) के साथ एमओयू साइन किया है, जिससे छात्रों को एक्सचेंज प्रोग्राम, संयुक्त शोध और अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा सीवी रमन स्कॉलरशिप के तहत वैज्ञानिक शोध के लिए ₹3 करोड़ की अतिरिक्त छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।
READ MORE: हाइवे, हादसा और हाहाकारः चलते ऑटो से नीचे गिरी मां-बेटी, पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचला
रजिस्ट्रार अजय यादव ने बताया कि छात्र-छात्राएं सीयूसीईटी के माध्यम से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा उन्नाव जनपद में स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया जा चुका है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



