IND vs SA 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला आज (19 दिसंबर) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। फिलहाल भारत सीरीज में 2–1 की बढ़त बनाए हुए है।

पांच मैचों की इस टी20 सीरीज ने अब तक क्रिकेट फैंस को भरपूर रोमांच दिया है। कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से करारी शिकस्त दी थी। वहीं न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को 51 रन से हराया। इसके बाद धर्मशाला में हुए तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बना ली। हालांकि, लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला घने कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया था।

अब अहमदाबाद में खेले जा रहे अंतिम मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें सीरीज जीत पर टिकी हुई हैं। भारत के पास सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका है, जबकि साउथ अफ्रीका बराबरी हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरी है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह अधिकतर बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है। यहां पर गेंदबाजों को थोड़ी कम मदद मिलती है, जिससे दर्शकों को हाई स्कोरिंग मैच देखने का मौका मिलता है। स्टेडियम में टी20 मैच का सर्वाधिक स्कोर 243 रन और न्यूनतम स्कोर 130 रन रहा है, जबकि औसत स्कोर 204 रन है। ओस को ध्यान में रखते हुए, कप्तान अक्सर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यान्सेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन