मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां नकली सोने की ईंट देकर एक महिला से 70 हजार रुपये की ठगी की कोशिश की गई। लेकिन ज्यादा पैसे की लालच में ठग के गंदे अरमानों पर पानी फिर गया और उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ा। बात इलाज से शुरू हुई थी, जो जेल तक जा पहुंची। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

इलाज की बात कह कर गड़े धन का बिछाया जाल

दरअसल, यह पूरा मामला टीकमगढ़ शहर के नजदीकी ग्राम गड़ाघाट का है। जहां गांव की रहने वाली महिला गुड्डी बाई अहिरवार के खेत पर एक अज्ञात युवक पहुंचा और उसने कहा कि मैं तुम्हारे पिता का इलाज करने आया हूं। इसके बाद गुड्डी बाई उस अज्ञात युवक को गांव में अपने घर ले गई। जहां पहले तो युवक ने गुड्डी बाई के बीमार पिता के इलाज का नाटक किया और फिर झांसे में लेकर कहा कि तुम्हारे घर में तो धन गड़ा हुआ है। जिसमें सोने की ईंट हो सकती है, अगर तुम कहो तो मैं वह धन निकाल सकता हूं।

पोटली के बदले मांगे पैसे

यह सुनकर गुड्डी बाई के मन मे लालच जाग उठा और उसने युवक से कहा कि ठीक है, आप खोदकर निकाल दो। फिर युवक ने धन खोदने का नाटक करते हुए थोड़ी बहुत खुदाई की और एक कपड़े में बांध कर उसने नकली सोने की ईंट बताकर यह कहते हुए महिला को दे दिया कि अभी इसको खोलना नहीं। 13 दिन तक इस पोटली की पूजा करना। इसके बाद इसे खोलना, इसके बाद उसने महिला से कहा कि ये सारा सोना तुम रख लो, जो लाखों रुपयो का है, बदले में मुझे तुम्हारे पास जो नकद पैसे हो वो दे दो।

पोटली खोलने के बाद घर वालों ने पीटा माथा

लालच और युवक के झांसे में आई महिला गुड्डी बाई ने उसकी बातों में आकर घर में रखे 70 हजार रुपये दे दिए। ठग युवक ने जब और पैसों की मांग की तो महिला ने कहा कि मैं कल तक और पैसों का इंतजाम कर लुंगी, तुम आकर ले जाना। इस बीच देर रात जब गुड्डी बाई ने अपने परिजनों को यह सब बात बताई और पोटली खोलकर देखा तो उसमें पीतल की नकली सोने की ईंट थी। यह देख घरवालों ने माथा पीट लिया।

ठग से पूछताछ जारी

इस पूरे घटनाक्रम में ठग युवक का दुर्भाग्य कहे या लालच जिसने उसे कानून तक पहुंचा दिया। दूसरे दिन जब वह और पैसे लेने गुड्डी बाई के पास पहुंचा तो उसका इंतजार कर रहे परिजनों ने ठग को दबोच लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। ठग युवक की पहचान जिले के पातारखेरा गांव निवासी किशोरी अहिरवार के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह नकली सोने की ईट दिखाकर अब तक कितने लोगों इस तरह से ठग चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H