कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को रौंद दिया. घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- जब खुद फंस जाओ तो…कोडीन कफ सिरप को लेकर भाजपा पर अखिलेश यादव का हमला, जानिए ऐसा क्या कहा ?

बता दें कि घटना सिकरारा चौराहे के पास उस वक्त घटी, जब सिकरारा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी रमाशंकर गुप्ता (60) सब्जी खरीदकर साइकिल हाथ में पकड़कर पैदल जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति से जा रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और हाहाकारः चलते ऑटो से नीचे गिरी मां-बेटी, पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचला

वहीं जब तक उन्हें लोग अस्पताल पहुंचाते उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस संबंध में सिकरारा थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन से टकराने से मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करते हुए वाहन समेत चालक की तलाश की जा रही है.