सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम के पानी सप्लाई नल से तात्यापारा हनुमान मंदिर गली में सुबह 7 बजे पानी भरते समय सांप निकाला. जिससे लोगों में खलबली मच गई. नगर निगम के इस अव्यवस्था का लोगों ने जमकर विरोध जताया. वहीं इस मामले पर महापौर प्रमोद दुबे का बयान सबको हैरान करने वाला रहा.

महापौर प्रमोद दुबे ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि निगम के नल से सांप नहीं लंबी जड़ निकली है. कोई अफवाह फैला दिया इसलिए लोगों को लग रहा है सांप निकला है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.

महापौर प्रमोद दुबे के इस चौकाने वाले बयान ने सबको हैरान कर दिया है. महापौर ने कहा कि निगम के नल से सांप नहीं निकला वो तो किसी पेड़ की लंबी जड़ है. लेकिन आप स्क्रीन पर देख सकते है कि जो बाल्टी में तैर रहा है वो सांप है लेकिन महापौर को जड़ दिखाई दे रही है. बता दें मौके पर पहुंचे निगम के अधिकारी ने कहा कि कही से पाईप लीकेज हुआ है जहां से सांप अंदर घुसा है. साथ ही कहा कि जांचकर व्यवस्था सुधारी जाएगी.

वहीं नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने कहा कि ये गंभीर लापरवाही है. जनता की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. निगम के अधिकारी रिकॉर्ड बनाने की दौड़ में लगे हुए हैं भले ही ग्राउंड में कुछ हुआ न हो. लेकिन हकीकत सबके सामने है.

गौरतलब है कि निगम के पानी में कभी जोंक तो कभी किड़े या सांप निकलने की लगातार शिकायत होती है. लेकिन जिम्मेदारों की ऐसी प्रतिक्रिया के कारण कोई सुधार नहीं हो रहा है..

इसे भी पढ़े….सावधान ! राजधानी में निगम के पानी सप्लाई नल से निकला सांप, लोगों में मचा हड़कंप, देखिए वीडियो