शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को कल मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलेगी। अत्याधुनिक मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल करेंगे। सुभाष मेट्रो स्टेशन पर हरी झण्डी दिखाकर मेट्रो को रवाना करेंगे। वहीं सीएम और केंद्रीय मंत्री मेट्रो में सवारी भी करेंगे। दोनों एम्स पहुंचकर प्रेस को संबोधित भी करेंगे।

भोपाल मेट्रो परियोजना में दो कॉरीडोर लाइन और एक डिपो है। भोपाल मेट्रो की ऑरेंज लाइन 16.74 किलोमीटर और ब्लू लाइन 14.16 किलोमीटर की है। यह परियोजना शहर के प्रमुख व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्रों को जोड़ते हुए यातायात के दवाब को कम करेगी और नागरिकों के जीवन स्तर को उन्नत बनायेगी। भोपाल मेट्रो के पहले चरण ऑरेंज लाइन ‘प्रायोरिटी कॉरीडोर’ का शुभारंभ किया जा रहा है। करीब 7 किलोमीटर के इस खंड में 8 एलिवेटेड स्टेशन एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केन्द्रीय विद्यालय एवं सुभाष नगर शामिल है।

परियोजना की लागत 10 हजार 33 करोड़

भोपाल मेट्रो की अनुमानित लागत 10 हजार 33 करोड़ रुपये है। इसमें प्रायोरिटी कॉरिडोर की लागत 2 हजार 225 करोड़ रुपये है। प्रायोरिटी कॉरिडोर की लंबाई 7 किलोमीटर है और इस कॉरिडोर में प्रतिदिन 3 हजार लोगों के यात्रा करने की संभावना है।

भोपाल मेट्रो की विशेषताएं

  • उच्च स्तर की सुरक्षा : एआई आधारित सीसीटीवी निगरानी, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर और ग्रेड-4 सिग्निलिंग सिस्टम।
  • सुविधाजनक यात्रा के लिये सभी स्टेशनों पर हाई-स्पीड लिफ्ट और एस्केलेटर।
  • दिव्यांगजन के लिये सुगम प्रवेश, व्हील चेयर सुविधा, ब्रेल साइनेज।
  • आरामदायक कोच : पूर्णत: एसी, आरामदायक सीटिंग और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट।
  • पर्यावरण अनुकूल : रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग से ऊर्जा उत्पादन और सोलर पावर का उपयोग।
  • स्मार्ट तकनीक ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली और हाई-टेक ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर।

भोपाल मेट्रो की समय सारणी और किराया

समय सारणी के मुताबिक, भोपाल मेट्रो आम जनता के लिए 21 दिसंबर से शुरू होगी। जो एम्स से सुभाष नगर तक चलेगी। कुल 06.22 किलोमीटर लंबे रूट पर 08 मेट्रो स्टेशन पर स्टॉपेज होगा। इस दौरान 25 मिनट का सफर होगा। एक दिन में कुल 9 फेरे का संचालन किया जाएगा। मेट्रो ट्रेन एम्स से सुबह 09 और सुभाष नगर से सुबह 09.40 बजे संचालित होगी। प्रतिदिन मेट्रो का अंतिम सफर एम्स से शाम 07 और सुभाष नगर से शाम 06.25 पर होगा। न्यूनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम किराया 70 रुपए तय किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H