कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर की बेटी ने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है। दिल्ली में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप शॉटगन में ग्वालियर की बेटी वंशिका तिवारी ने यूथ कैटेगरी इंडिविजुअल सहित अन्य कैटेगरी में 05 मेडल जीते हैं। जिनमे 02 गोल्ड और 03 सिल्वर मेडल शामिल है। 18 साल की वंशिका का लक्ष्य भारत के लिए ओलंपिक में खेलते हुए गोल्ड मेडल जीतना है।
दरसअल ग्वालियर की बेटी वंशिका तिवारी शहर के कम्पू क्षेत्र में रहती है। वह MP की पहली ऐसी शूटिंग खिलाड़ी है। जिनका चयन महज 13 साल की उम्र में MP शूटिंग एकेडमी भोपाल में साल 2019 में हुआ था। वंशिका ने दिल्ली के डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 01 दिसम्बर से 05 जनवरी तक आयोजित की जा रही 68वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप शॉटगन में मध्यप्रदेश को रिप्रेजेंट किया। जहां यूथ कैटेगरी इंडिविजुअल में गोल्ड,जूनियर टीम में गोल्ड,सीनियर टीम में सिल्वर,मिक्स टीम में सिल्वर और जूनियर इंडिविजुअल में सिल्वर मेडल सहित कुल 05 मेडल हासिल कर प्रदेश और ग्वालियर का नाम रोशन किया है।
वंशिका ने देश के अलग-अलग राज्यों की टीम के खिलाड़ियों के सामने अलग अलग कैटेगरी में भी मेडल हासिल किया, वंशिका वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भी अपनी शूटिंग का लोहा मनवा चुकी है। वंशिका ने साल 2024 में ही इस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था।
मेडल जीतने पर वंशिका का कहना है कि अभी तक वह देश और प्रदेश के लिए सिल्वर गोल्ड मेडल जीत चुकी है। उसका सबसे बड़ा सपना अब देश के लिये ओलपिंक में खेलते हुए गोल्ड जीतना है।
आपको बता दे कि वंशिका ने 18 साल की उम्र में ग्वालियर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। वंशिका समाज के लिए उदाहरण भी बनी है। कि अब बेटा-बेटी एक समान है। और अब अंचल की यह बेटियां अपनी काबिलियत का लोहा भी पूरे देश में मनवा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



