कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नगर निगम का साधारण सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान बीजेपी से नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने निगमायुक्त की तुलना भीगी बिल्ली से कर डाली। वहीं भारी हंगामे के बाद सभापति ने निगमायुक्त की सदन में गैरमौजूदगी को देखते हुए कार्रवाई आगामी 22 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी।

दरअसल, ग्वालियर शहर के विकास के मुद्दों पर आज शुक्रवार को साधारण सम्मेलन में चर्चा होनी थी। सभापति मनोज तोमर की मौजूदगी में जब नगर निगम का सम्मेलन शुरू हुआ। तो इसमें शहर की बदहाल सड़क, सीवर, पार्क, पानी के मुद्दों की बजाय, वोट चोरी और SIR के मुद्दे उठ गए और बहस होने लगी। कांग्रेस पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकारों पर वोट चोरी का आरोप लगाया। बैठक के दौरान नगर निगम अधिकारियों ने पार्षदों के लगाए गए प्रश्नों का जवाब न दिए जाने के चलते सभापति ने इस बैठक को 22 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: ग्वालियर की बेटी ने किया MP का नाम रौशन, दिल्ली में 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप शॉटगन में जीते 5 मेडल, भारत के लिए ओलंपिक खेलते हुए गोल्ड मेडल जीतना है लक्ष्य

वहीं नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने कांग्रेस की नगर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर निगम में कांग्रेस की सरकार है, उनके मंत्रिमंडल है। कांग्रेस से महापौर डॉक्टर शोभा सिकरवार उस मंत्रिमंडल की मुखिया है, लेकिन जनता से जुड़े मुद्दों के कामों की फाइल रोक दी जाती है। नगर निगम कमिश्नर भी इसमें दिलचस्पी नहीं लेते हैं, लेकिन जब कमिश्नर की जरूरी कामों की फाइल कांग्रेस की महापौर रोक देती है तो नगर निगम कमिश्नर बिल्ली बनकर उनके पास काम करने के लिए पहुंच जाता है। नगर निगम में चूहा बिल्ली का खेल चल रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H