संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

महिला समेत 4 लोगों की मौत

यह पूरा मामला जिले के बहजोई कोतवाली क्षेत्र का है। जहां खजरा के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि कंटेनर गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: मौत की टक्करः तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को रौंदा, मंजर देख कांप उठे लोग

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि चारों मृतक एक ही बाइक पर सवार थे। कंटेनर चालक गाड़ी में फंस गया है, उसे निकालने का प्रयास जारी है।