हेमंत शर्मा, इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में ‘जी राम जी बिल’ को लेकर विपक्ष के विरोध पर सीधा जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा कि इस बिल का कोई वास्तविक विरोध नहीं है, बल्कि यह उन लोगों की बेचैनी है जिन पर प्रधानमंत्री के “ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा” के संकल्प का असर पड़ा है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि ‘जी राम जी बिल’ आम जनता के हित में बनाया गया है और इसे संसद में पूर्ण बहुमत से पारित किया गया है। इस बिल के जरिए रोजगार व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। जहां पहले 100 दिन का रोजगार मिलता था, अब 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया गया है।
ये भी पढ़ें: भोपालवासियों का इंतजार खत्म! कल मिलेगी मेट्रो ट्रेन की सौगात, सीएम डॉ मोहन-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल दिखाएंगे हरी झंडी; एक क्लिक में देखें स्टॉपेज से लेकर समय सारणी
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आरोप लगाया कि पहले कागजों पर फर्जी बिल बनते थे, चोरी होती थी और लोगों के खातों तक पैसा नहीं पहुंचता था। ‘जी राम जी बिल’ लागू होने के बाद पैसा सीधे लाभार्थियों के खातों में जाएगा, जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। विपक्ष पर हमला बोलते हुए सिंधिया ने कहा कि जो लोग देश को जंजीरों में जकड़ना चाहते हैं और नकारात्मक सोच रखते हैं, उन्हें देश की जनता बार-बार जवाब दे चुकी है। राहुल गांधी के विरोध पर टिप्पणी करते हुए सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं। यदि उन्हें विरोध करना है तो कम से कम संसद में मौजूद रहकर तो करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



