प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह साल बाद एक बार फिर नादिया के उस ताहेरपुर मैदान में सभा करेंगे, जहां इससे पहले सभा के दौरान उन्होंने CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) पास करके शरणार्थियों के लिए स्थायी नागरिकता का रास्ता साफ करने का वादा किया था. उन्होंने अपना वादा निभाया है और सीएए लागू किया गया. बंगाल के नादिया का यह इलाका मतुआ बहुल क्षेत्र है और यहां बड़ी संख्या में बांग्लादेशी शरणार्थी रहते हैं.
पश्चिम बंगाल में SIR की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रक्रिया के जरिए अयोग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से बाहर करना है और इनमें बांग्लादेशी घुसपैठियों को मतदाता सूची से नाम बाहर करने की बात बार-बार की जाती है. पीएम मोदी का बंगाल दौरा SIR प्रक्रिया के बीच हो रहा है और वहां नागरिकता एवं घुसपैठिए की चर्चा जोरों पर है.
शनिवार को मतुआ प्रधान राणाघाट लोकसभा क्षेत्र के ताहेरपुर में प्रधानमंत्री की प्रशासनिक बैठक और जनसभा होगी. इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे. राजनीतिक विश्लेषकों की इस बात पर नजर है कि दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री राणाघाट-बनगांव को क्या संदेश देंगे और बाकी पश्चिम बंगाल के लिए उनका क्या संदेश होगा? बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव है और बीजेपी चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर रही है.
मतुआ बहुल इलाके में पीएम की सभा, करोड़ों की सौगात
ताहेरपुर के नेताजी पार्क मैदान में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रधानमंत्री का प्लेन सुबह 10:30 बजे कोलकाता में लैंड करेगा. वे 10:35 बजे हेलीकॉप्टर से ताहेरपुर के लिए निकलेंगे. वे 11:05 बजे ताहेरपुर पुलिस स्टेशन के बगल में श्मशान घाट हेलीपैड पर लैंड करेंगे. वे 11:15 बजे मीटिंग की जगह, यानी नेताजी पार्क मैदान पहुंचेंगे. पीएम मोदी आधे घंटे तक एडमिनिस्ट्रेटिव मीटिंग में रहेंगे.
पीएम मोदी 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. कृष्णानगर से बाराजगुली तक नेशनल हाईवे नंबर 12 के करीब 68 किलोमीटर हिस्से को चार लेन में बदलने का काम पूरा हो चुका है. पीएम मोदी शनिवार को उस हिस्से का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही, वे बारासात से बाराजगुली तक करीब 18 किलोमीटर हिस्से को चार लेन में बदलने का शिलान्यास करेंगे.
पीएम मोदी की सभा 12:00 बजे से 12:45 बजे के बीच होगी. इस सभा से पीएम मोदी क्या कहते हैं. इस पर सभी की नजर रहेगी, क्योंकि SIR शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब मोदी पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. वे अपनी पहली मीटिंग ऐसी जगह कर रहे हैं जिसे SIR के माहौल में रिफ्यूजी या मतुआ-बहुल इलाका माना जाता है और जहां वोटर लिस्ट में नाम होने या न होने को लेकर काफी चिंता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



