MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शुक्रवार 19 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

IAS एसोसिएशन सर्विस मीट 2025

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल प्रशासन अकादमी में आईएएस (IAS) एसोसिएशन सर्विस मीट 2025 का शुभारंभ सीएम डॉ मोहन यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव अनुराग जैन भी मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर

कृषि मंत्री के बिगड़े बोल

मध्य प्रदेश में खाद की कमी को लेकर किसान परेशान है। कई जगहों पर प्रदर्शन की घटनाएं सामने आ रही हैं। लेकिन किसानों की समस्या पर कृषि मंत्री के बोल उस वक्त बिगड़ गए, जब उन्होंने इसे फर्जी और प्री प्लान बता दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

मेसको एयर स्पेस हवाई पट्टी सील

सिवनी के सुकतरा स्थित मेसको एयर स्पेस हवाई पट्टी को राज्य शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सील करने की कार्रवाई की गई है। हवाई पट्टी पर मौजूद प्लेन को भी सील कर दिया गया है, और शासन ने हवाई पट्टी से संबंधित 50 लाख रुपये की अमानत राशि को भी सीज करने की कार्रवाई की है। पढ़ें पूरी खबर

मध्य प्रदेश की शराब अब विदेशों में होगी निर्यात

मध्य प्रदेश सरकार शराब उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। मप्र में शराब का उत्पादन तो बढ़ेगा, लेकिन यहां की सप्लाई सीमित रहेगी। ज्यादा उत्पादन दूसरे राज्यों और विदेशों में निर्यात किया जाएगा। इसके लिए सरकार एक नई एकीकृत आबकारी नीति बनाने जा रही है, जिससे राज्य के राजस्व में भारी इजाफा होने की उम्मीद है। पढ़ें पूरी खबर 

MP में 38 लाख मतदाताओं के कटेंगे नाम

मध्य प्रदेश में साल 2023 मतदाता सूची से 38 लाख के करीब मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे। 8 लाख 40 हजार वोटर्स मृत पाए गए है। जबकि 8 लाख के करीब मतदाता अबसेंट मिले है। वहीं 22 लाख के मतदाता डुप्लीकेसी यानी कहीं दूसरी जगह शिफ्ट हो गए है। पढ़ें पूरी खबर

सोशल मीडिया पर जैन संत पर आपत्तिजनक टिप्पणी

अशोकनगर जिले में सामाजिक वातावरण बिगाड़ने एवं जैन (संत) समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला सामने आया है। मामले को जैन समाज में आक्रोश और विरोध को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने शेयर ब्रोकर्स विपिन पाटनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पढ़ें पूरी खबर

रतलाम में कुरान शरीफ जलाने पर बवाल

रतलाम में कुरान शरीफ जलाने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बवाल काट दिया। यहां जावरा स्थित हुसैन टेकरी क्षेत्र में रोजाना रोड इमामबाड़े के पीछे कुरान शरीफ जलाने के आरोप में एक सेवानिवृत शिक्षिका अतिया खान के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया गया। हालांकि महिला ने कुरान शरीफ को गलती से जलाया या जानबूझकर यह जांच के बाद पता चल सकेगा। पढ़ें पूरी खबर

थाना प्रभारी का शव होटल में मिलने से मचा हड़कंप

धार में खरगोन थाना प्रभारी का शव होटल के कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पढ़ें पूरी खबर

सतना HIV संक्रमित ब्लड मामले में कार्रवाई

सतना जिले में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को HIV संक्रमित रक्त चढ़ाने के गंभीर मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच समिति की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी सह पैथोलॉजिस्ट डॉ. देवेंद्र पटेल और दो लैब टेक्नीशियन रामभाई त्रिपाठी तथा नंदलाल पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, जिला अस्पताल के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

मंत्री प्रहलाद पटेल ने जारी किया रिपोर्ट कार्ड

मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव सरकार के दो साल पूरा होने के बाद मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड पेश करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दो साल की उपलब्धि और आगामी कार्ययोजना का जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नर्मदा परिक्रमा करने वालों के लिए सर्वसुविधायुक्त आश्रय बनेंगे। पंचायत विभाग ने इसकी कार्ययोजना तय की है। पढ़ें पूरी खबर

दिग्विजय ने कैलाश विजयवर्गीय को दिया धन्यवाद

शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का धन्यवाद किया हैं। उन्होंने कहा कि आज के राजनैतिक प्रतिशोध के वातावरण आपने जो मेरे बारे में कहा है वह आम राजनेता कभी भी नहीं कह सकता है। उसके लिया साहस चाहिए और केवल खुले विचारों वाला व्यक्ति ही कह सकता है। आइए जानते है आखिर दिग्विजय सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय को थैंक्स क्यों कहा ? पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर की बेटी ने MP का नाम किया रोशन

ग्वालियर की बेटी ने मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है, जी हां दिल्ली में आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप शॉटगन में ग्वालियर की बेटी वंशिका तिवारी ने यूथ कैटेगरी इंडिविजुअल सहित अन्य कैटेगरी में 05 मेडल जीते है। जिनमें 02 गोल्ड और 03 सिल्वर मेडल शामिल है। 18 साल की वंशिका का लक्ष्य भारत के लिए ओलपिंक में खेलते हुए गोल्ड मेडल जीतना है। पढ़ें पूरी खबर

राजघराने में 42 लाख की अवैध शराब पकड़ाने का मामला

रायसेन के राजघराने में बीते दिनों अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था। जहां 42 लाख रुपए की शराब पकड़ाई थी। इस वारदात के मुख्य आरोपी का अब कांग्रेस कनेक्शन सामने आया है। पूर्व मंत्री ने कांग्रेस विधायक पर आरोपियों के साथ शिकार कर उसे खाने का आरोप लगाया। पढ़ें पूरी खबर

खजुराहो में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों

11वें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए  एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों खजुराहो पहुंचीं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि खजुराहो बहुत आसान जगह नहीं है। यहां पहुंचने के लिए काफी साल से कोशिश कर रहे थे, आज जाकर पहुंचे हैं। यहां जिस तरह से मन्त्रों के स्वरों से उनका स्वागत हुआ, उसके लिए उन्होंने खुशी जाहिर की। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H