वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। ऑटो में सवारी बनकर महिलाओं का ध्यान भटकाकर मंगलसूत्र और नगदी चोरी करने वाली तीन महिला आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मंगलसूत्र और नगदी सहित कुल 30 हजार रुपये का सामान बरामद किया है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर को सकरी थाना निवासी प्रार्थिया मनीषा सोनी ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि ऑटो में सफर के दौरान कुछ महिलाओं ने बातचीत में उलझाकर उनका ध्यान भटकाया और मौका पाकर मंगलसूत्र व नगदी चोरी कर ली। यह वारदात उसलापुर ओवरब्रिज के पास अंजाम दी गई थी।
रिपोर्ट दर्ज होते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने चंद घंटों के भीतर घटना में शामिल तीनों महिला आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद उनके कब्जे से चोरी किया गया मंगलसूत्र और नगदी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
रचना गिरी गोस्वामी (25 वर्ष), निवासी महेशपुरमुरा, थाना जयनगर, जिला सूरजपुर
कौशिल्या गिरी गोस्वामी (30 वर्ष), निवासी पोडीपोडा, थाना बांगो, जिला कोरबा
रजन गिरी गोस्वामी (32 वर्ष), निवासी महेशपुरमुरा, थाना जयनगर, जिला सूरजपुर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



