रायपुर- हाल ही में मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए सुनील कुजूर को सहकारिता निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है. राज्य शासन ने उनका आदेश जारी कर दिया है. आदेश जारी होने के साथ ही उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया है. कुजूर 31 अक्टूबर को रिटायर हुए थे.

भूपेश सरकार सुनील कुजूर को बतौर मुख्य सचिव एक्सटेंशन देना चाहती थी. इसके लिए केंद्र सरकार को दो बार चिट्ठी भी लिखी गई थी, लेकिन केंद्र ने एक्सटेंशन देने से साफ मना कर दिया था. यह तय माना जा रहा था कि कुजूर को पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग दी जा सकती है.

इससे पहले पिछली सरकार में गणेश शंकर मिश्रा सहकारिता निर्वाचन आयुक्त बनाए गए थे. भूपेश सरकार बनने के बाद कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव ने रेडियस वाटर घोटाले मामले की शिकायत की थी. इस घोटाले की जांच विधानसभा की कमेटी ने की थी, जिसमें गणेश शंकर मिश्रा की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे. इस शिकायत के बाद ही उन्हें सहकारिता निर्वाचन आय़ुक्त के पद से हटा दिया गया था.