बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में इंस्टाग्राम के जरिए शुरू हुए प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत सामने आया है। रात के 1 बजे प्रेमी के घर पर गोरखपुर से आई शादीशुदा महिला इंजिनियर ममता की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में प्रेमी संदीप यादव और उसकी चार बहनों को गिरफ्तार किया गया है।

इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी पहचान

पुलिस की छानबीन के दौरान पता चला कि मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम शहाबपुर निवासी संदीप यादव रिलायंस कंपनी में बायो-सीएनजी इंजीनियर है। वह मध्यप्रदेश के जबलपुर में तैनात है। पुलिस ने बताया कि तकरीबन डेढ़ वर्ष पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान गोरखपुर निवासी 30 वर्षीय ममता यादव से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और जान पहचान प्रेम प्रसंग में बदल गई।

READ MORE: संभल में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंदा, महिला समेत 4 लोगों की मौत

ऐसे रची गई थी झूठी कहानी

पुलिस के अनुसार, आरोपी संदीप यादव ने पहले खुद पुलिस को सूचना दी थी और हत्या का झूठा आरोप अपने माता-पिता और बहनों पर लगाया था। बाद में गहन तफ्तीश में सच्चाई सामने आई, जिसमें प्रेमी और उसकी बहनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस की जाँच मे प्रेमी के माता पिता निर्दोष पाए गए।