शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल आज से आधुनिक मेट्रो शहरों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। लंबे इंतजार के बाद भोपाल मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ आज शाम होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। शुभारंभ समारोह भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में शाम 4 बजे आयोजित किया गया है। यहां दोनों प्रमुख अतिथि अत्याधुनिक मेट्रो सेवा का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। 

समारोह के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे, जहां वे हरी झंडी दिखाकर मेट्रो ट्रेन को रवाना करेंगे।खास बात यह है कि दोनों नेता खुद मेट्रो में सवार होकर यात्रा करेंगे। वे सुभाष नगर से एम्स भोपाल तक का सफर तय करेंगे। यह प्रायोरिटी कॉरिडोर 6.22 किलोमीटर लंबा है और इसमें कुल 8 स्टेशन शामिल हैं। एम्स स्टेशन पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मीडिया को संबोधित करेंगे। 

राजधानी में आज होगी शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक

राजधानी भोपाल आज शहरी विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने जा रही है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के तत्वावधान में उत्तरी एवं मध्य क्षेत्र के राज्यों के शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (मिंटो हॉल) में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री एवं राज्यमंत्री तथा भारत सरकार व संबंधित राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। 
बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रमुख शहरी विकास योजनाओं जैसे अमृत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन आदि के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच सहयोग और समन्वय को और मजबूत करना है। बैठक में कुल पांच सत्र आयोजित होंगे, जिनमें विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की कार्य-दिशा बुकलेट भी जारी की जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज का विस्तृत कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन अत्यंत व्यस्त और महत्वपूर्ण है। राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने से लेकर शहरी विकास और आधुनिक परिवहन सुविधाओं तक, सीएम कई प्रमुख कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

  • सुबह 10:10 बजे: भोपाल से इंदौर के लिए प्रस्थान।
  • सुबह 10:50 बजे: इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में यंग एंटरप्रेन्योर्स फोरम (YEF) भारत समिट 2025 में सहभागिता। मुख्यमंत्री इस समिट का उद्घाटन करेंगे और युवा उद्यमियों को संबोधित करेंगे। इस आयोजन में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। समिट का फोकस ‘नेशन फर्स्ट’ दर्शन पर आधारित उद्यमिता को बढ़ावा देना है, जिसमें देशभर से 1000 से अधिक युवा उद्यमी भाग ले रहे हैं।
  • दोपहर 1:25 बजे: इंदौर से भोपाल वापसी।
  • दोपहर 2:30 बजे: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (मिंटो हॉल) में क्षेत्रीय शहरी विकास मंत्रियों की बैठक और भोपाल मेट्रो शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल। यहां पहले उत्तरी एवं मध्य क्षेत्रीय शहरी विकास मंत्रियों की बैठक होगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद शाम को भोपाल मेट्रो का औपचारिक उद्घाटन होगा।
  • शाम 5 बजे: सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचकर मेट्रो में सफर। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल सुभाष नगर से एम्स तक मेट्रो यात्रा करेंगे और हरी झंडी दिखाकर सेवा को रवाना करेंगे।
  • शाम 7:30 बजे: सीएम हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वी.सी.) के माध्यम से अन्य कार्यक्रमों में भागीदारी।

राजधानी के 30 इलाको में आज होगी बिजली कटौती 

राजधानी भोपाल में मेंटेनेंस कार्य के चलते 2 से 6 घंटे तक इन इलाकों बिजली की कटौती की जाएगी। 

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बरेला गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती, मीरपुर, संतजी की कुटिया में कटौती 
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सिग्नेचर 360, पवित्र परिसर, कृष्णा हाइट्स, कस्तूरी रॉयल, इंद्रप्रस्थ हाइट इलाके में पावर कटऑफ 
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक देवकी नगर, पन्ना नगर, रीगल स्टेट, रॉयल होम्स, सुभालय, फॉरच्यून प्राइड, जी-आई त्रिलंगा, इडन एंड इलाइट क्षेत्र में पावर कट 
  • सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक फाइन एवेन्यू फेस 2-3, ऑनेक्स पैलेस, आम्र स्टेट, ललिता नगर, अंकित परिसर में कटऑफ 
  • सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक रोशनपुरा इलाके में गुल रहेगी बिजली. 
  • सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक लव-कुश अपॉर्टमेंट, त्रिपति अपॉर्टमेंट में कटौती 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H