अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच के तहत शुक्रवार रात ढाई बजे (भारतीय समय के मुताबिक) तीन लाख दस्तावेज जारी कर दिए हैं। जेफ्री एपस्टीन एक फाइनेंसर और दोषी यौन अपराधी था, उसकी जेल में मौत हो गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 18 नवंबर को कानून पर दस्तखत कर एपस्टीन से जुड़े सभी दस्तावेजों को 30 दिन के भीतर जारी करने का आदेश दिया था। इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन, हॉलीवुड एक्टर क्रिस टकर, ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू जैसे दिग्गजों की तस्वीरें सामने आई हैं। जस्टिस डिपार्टंमेंट ने एकसाथ सभी दस्तावेज जारी नहीं किया। इसे लेकर उसकी आलोचना हो रही है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के सांसदों ने अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट पर आरोप लगाया कि उसने कानून का ठीक से पालन नहीं किया है।
कुछ फोटोज में क्लिंटन लड़कियों के साथ पूल में नहाते और पार्टी करते नजर आ रहे हैं। पहले ये सभी तस्वीरें 4 सेट में जारी की गईं। इसके कुछ घंटे बाद 1 और सेट जारी किया गया।इसमें कुल मिलाकर 3,500 से अधिक फाइलें हैं, जिनमें 2.5 GB से ज्यादा तस्वीरें और दस्तावेज शामिल हैं।जस्टिस डिपार्टमेंट ने यह भी कहा है कि कुछ दस्तावेज अभी रोके गए हैं, क्योंकि कुछ जांचें चल रही हैं या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कारण हैं।
इन मशहूर लोगों का तस्वीर सामने आई है
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन
- पॉप स्टार माइकल जैक्सन
- प्रिंस एंड्रयू और उनकी पत्नी सारा फर्ग्यूसन
- अमेरिकी होस्ट ओप्रा विन्फ्रे
- हॉलीवुड एक्टर केविन स्पेसी और क्रिस टकर
- अरबपति रिचर्ड ब्रैसनन
जेफ्री एपस्टीन एक यौन अपराधी था, उसकी जेल में मौत हो गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 18 नवंबर को कानून पर दस्तखत कर एपस्टीन से जुड़े सभी दस्तावेजों को 30 दिन के भीतर जारी करने का आदेश दिया था। 19 दिसंबर तक 30 दिन की समय सीमा पूरी हो गई।
बिल क्लिंटन के प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि ट्रम्प प्रशासन पर खुद को बचाने में लगा हुआ है। सांसदों ने कहा कि जारी किए गए दस्तावेजों में बहुत ज्यादा हिस्से काले कर दिए गए हैं और खुद जस्टिस डिपार्टमेंट ने भी माना है कि उसने अभी तक कुछ फाइलों की पूरी समीक्षा नहीं की है और न ही उन्हें सार्वजनिक किया है।
प्रवक्ता एंजेल उरेना ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को एपस्टीन के अपराधों की कोई जानकारी नहीं थी और इन अपराधों के सामने आने से पहले ही उन्होंने एपस्टीन से अपने संबंध खत्म कर लिए थे। उन्होंने आगे कहा, “वे 20 साल से ज्यादा पुराने धुंधले फोटो जितने चाहें जारी कर सकते हैं, लेकिन यह मामला बिल क्लिंटन से जुड़ा नहीं है।”
उरेना ने यह भी कहा कि एपस्टीन के मामले में लोगों को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है। पहले वो जिन्हें एपस्टीन के अपराधों की कोई जानकारी नहीं थी और दूसरे जिन्होंने अपराध सामने आने के बाद भी रिश्ते बनाए रखे। जेफ्री एपस्टीन ने अपनी मौत से कई महीने पहले खुद को एक पैराबॉयिक (संदिग्ध और घबराए हुए) ईमेल लिखा था, जिसमें डोनाल्ड ट्रम्प का जिक्र था।इस ईमेल में एपस्टीन ने दावा किया कि राष्ट्रपति अक्सर उनके पाम बीच वाले घर आते थे। फरवरी 2019 में खुद को भेजे गए इस ईमेल में एपस्टीन ने लिखा कि राष्ट्रपति को उनके नाबालिग लड़कियों के साथ किए गए यौन शोषण के बारे में पता था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



