अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिला मुख्यालय के गांधी स्टेडियम में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दौरान उस समय अलग ही उत्साह देखने को मिला, जब खेल के साथ-साथ मनोरंजन और उल्लास का रंग भी मैदान पर बिखर गया। प्रतियोगिता के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जिले के जनप्रतिनिधि खुद को रोक नहीं पाए और मंच छोड़ मैदान में उतरकर झूमते नजर आए। 

READ MORE: ग्वालियर में 25 दिसंबर को ‘अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट’: अमित शाह करेंगे शुभारंभ, 2 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों का भूमिपूजन 

कार्यक्रम के दौरान जैतपुर की भाजपा विधायक मनीषा सिंह और ब्यौहारी विधायक शरद जुगलाल कोल ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जमकर ग्रुप डांस किया, दोनों विधायकों का यह सहज और उत्साहपूर्ण अंदाज़ दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। खेल मैदान में आमतौर पर गंभीर मुद्रा में दिखने वाले जनप्रतिनिधियों को इस तरह मस्ती के मूड में देख दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका उत्साह बढ़ाया। विधायकों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष, कांग्रेस से जुड़े नगरपालिका अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कदम से कदम मिलाया। इस दौरान गांधी स्टेडियम का माहौल पूरी तरह जश्न में तब्दील हो गया और खेल प्रेमियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी इस पल का भरपूर आनंद लिया। 

READ MORE: ‘जी राम जी बिल’ पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का विपक्ष पर तीखा प्रहार, कहा- राहुल गांधी संसद में मौजूद रहकर विरोध करे

खेल मैदान में जनप्रतिनिधियों का यह अनौपचारिक और सौहार्दपूर्ण रूप लोगों को खासा पसंद आया, कई दर्शकों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इसे खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल और जनप्रतिनिधियों की सहजता से जोड़कर देख रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि शहडोल के गांधी स्टेडियम में आयोजित यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जिले के लिए गौरव का विषय है। ऐसे आयोजनों में जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाती है, बल्कि खेल और समाज के बीच की दूरी को भी कम करती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H