T20 World Cup 2026 India Announcement: 20 दिसंबर 2025 यानी आज का दिन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है. आज टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा. आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर सेलेक्शन कमिटी मुंबई में मीटिंग करेगी. यह मीटिंग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हेडक्वार्टर में होगी. इसके बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम की घोषणा करेंगे. जिन 15 खिलाड़ियों को मुख्य टीम में जगह मिलनी है, उनके नाम लगभग तय हो चुके हैं. ये वही खिलाड़ी हैं, जो हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आए थे. सेलेक्टर्स फिलहाल बदलाव करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं.

भले ही कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल खराब फॉर्म में चल रहे हों, लेकिन फिर भी उन्हें टीम में जगह मिलना तय माना जा रहा है. BCCI से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दोनों ही खिलाड़ी टीम में चुने जाएंगे. यहां हम आपके लिए न सिर्फ संभावित टीम बताएंगे, बल्कि उन 7 खिलाड़ियों की लिस्ट भी देंगे, जिन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना बेहद मुश्किल है.

किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

भारतीय टीम में बतौर ओपनर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और संजू सैमसन को चुना जा सकता है. मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का नाम तय माना जा रहा है. ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को जगह मिल सकती है. स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर का नाम आगे है. वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा दावेदार हैं.

आखिर क्यों नहीं मिलेगा इन 7 खिलाड़ियों को मौका?

नीचे जिन 7 खिलाड़ियों की लिस्ट दी गई है, वे टी20 टीम का हिस्सा तो रहे हैं, लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिले. कभी टीम में अंदर रहे तो कभी बाहर. चूंकि अब विश्व कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट है, ऐसे में BCCI वही टीम उतारना चाहेगा जो पिछले कुछ समय से लगातार खेलती आ रही है. जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का रेगुलर हिस्सा रहे हैं, उनके चयन की संभावना ज्यादा है. भारत में खिलाड़ियों की भरमार है और एक पोजीशन के लिए 2-3 मजबूत दावेदार मौजूद हैं. यही वजह है कि इन 7 खिलाड़ियों को जगह मिलना मुश्किल माना जा रहा है.

इन 7 खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

  1. रिंकू सिंह
  2. ईशान किशन
  3. यशस्वी जायसवाल
  4. केएल राहुल
  5. नीतीश कुमार रेड्डी
  6. प्रसिद्ध कृष्णा
  7. मोहम्मद शमी

टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर.

संभावित रिजर्व खिलाड़ी- प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, रियान पराग और ईशान किशन.

कब शुरू होगा टी20 विश्व कप 2026?

टी20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है, जबकि फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा. कुल 20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था. इस बार भारत अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ करेगा. इसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली में भिड़ंत होगी. 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में मुकाबला खेला जाएगा, जबकि 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स से सामना होगा. इसके बाद सुपर-8 के मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.