FII Selling Pressure Hits Market: भारतीय बाजार में FII की बिकवाली लगातार जारी है. सिर्फ दिसंबर में ही अब तक विदेशी निवेशक 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेच चुके हैं. दिसंबर के पहले आधे हिस्से में किन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा FII की बिकवाली और खरीदारी हुई, इस पर नजर डालने से साफ होता है कि इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक बड़े पैमाने पर नेट सेलर रहे हैं.
इस अवधि में फाइनेंशियल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सर्विसेज, हेल्थकेयर, पावर, FMCG और कैपिटल गुड्स समेत कई बड़े सेक्टर्स में विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली देखने को मिली.
Also Read This: क्या मार्केट में आने वाली है बड़ी गिरावट, घबराहट के बीच लार्ज कैप की ओर टिकी निगाहें!

फाइनेंशियल सर्विसेज पर सबसे ज्यादा दबाव
सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में रहा. दिसंबर के पहले दो हफ्तों में FII ने इस सेक्टर में 6,516 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेच दिए. वहीं नवंबर में इस सेक्टर में करीब 3,100 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई थी.
इसके बाद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और सर्विसेज सेक्टर का नंबर आता है. दिसंबर के पहले आधे हिस्से में इन दोनों सेक्टर्स में करीब 3,300 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई. नवंबर में IT सेक्टर में FII की बिकवाली 5,794 करोड़ रुपये रही थी, जबकि सर्विसेज सेक्टर से 980 करोड़ रुपये का आउटफ्लो दर्ज किया गया था.
Also Read This: अचानक उछल पड़े स्टॉक, IPO के बाद ऐसा क्या हुआ, अब निवेशक कर सकते हैं मोटी कमाई!
हेल्थकेयर और पावर सेक्टर में भी बिकवाली
हेल्थकेयर और पावर सेक्टर में भी अच्छी-खासी बिकवाली देखने को मिली. दिसंबर के पहले हिस्से में FII ने हेल्थकेयर सेक्टर में 2,351 करोड़ रुपये से ज्यादा और पावर सेक्टर में 2,118 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. नवंबर में इन सेक्टर्स में क्रमशः 1,783 करोड़ और 2,615 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई थी.
FMCG स्टॉक्स भी दबाव में रहे. इस दौरान 1,419 करोड़ रुपये का FII आउटफ्लो दर्ज किया गया, जबकि पिछले महीने FMCG में 4,764 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली हुई थी. कैपिटल गुड्स सेक्टर में भी दिसंबर में FII नेट सेलर रहे और उन्होंने 1,218 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. नवंबर में इस सेक्टर में FII नेट बायर थे और 2,495 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी.
Also Read This: चीन ने फिर WTO का दरवाजा खटखटाया, भारत की सोलर और टेलीकॉम नीतियों पर उठाए सवाल
टेलीकॉम सेक्टर में बदला रुख
टेलीकॉम सेक्टर में ट्रेंड तेजी से पलटा. नवंबर में 14,326 करोड़ रुपये की भारी खरीदारी के बाद दिसंबर के पहले आधे हिस्से में FII ने 879 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 1,126 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई, जबकि रियल एस्टेट सेक्टर से 670 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला.
ऑयल, गैस, मेटल और ऑटो में चुनिंदा खरीदारी
FII की खरीदारी के मामले में ऑयल और गैस सेक्टर सबसे आगे रहा. दिसंबर के पहले आधे हिस्से में इस सेक्टर में करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया, जबकि नवंबर में 7,169 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई थी.
मेटल और ऑटो सेक्टर में भी FII की चुनिंदा खरीदारी देखने को मिली. मेटल सेक्टर में 807 करोड़ रुपये और ऑटो सेक्टर में 611 करोड़ रुपये का निवेश किया गया. नवंबर में इन्हीं सेक्टर्स में क्रमशः 680 करोड़ और 1,642 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई थी.
Also Read This: Trading Ideas Details : क्या आपको भी चाहिए मोटी कमाई, जानिए आज किस पर खेलें दांव ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


