खैरागढ़। जिले के छुईखदान विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खैरबना इन दिनों एक अजीब और चिंताजनक घटनाक्रम को लेकर सुर्खियों में है. बीते लगभग 15 दिनों से स्कूल पहुंचते ही छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ रही है. चक्कर, घबराहट और बेहोशी की शिकायत के चलते अब तक 20 से 25 छात्राएं प्रभावित हो चुकी हैं जिससे अभिभावकों से लेकर प्रशासन तक में चिंता का माहौल है.
यह भी पढ़ें : CG Accident News : तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, ड्यूटी पर लौट रहे CRPF जवान की मौत

सबसे हैरानी की बात यह सामने आई है कि जिन छात्राओं ने कुछ दिनों के लिए स्कूल आना बंद कर दिया उनकी तबीयत पूरी तरह सामान्य बनी रही लेकिन जैसे ही वे दोबारा स्कूल परिसर में प्रवेश करती हैं उन्हें घबराहट, चक्कर और बेहोशी जैसे लक्षण महसूस होने लगते हैं. इस अजीब और रहस्यमयी संयोग ने ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की आशंकाओं को जन्म दे दिया है.
मेडिकल जांच में सभी रिपोर्ट्स सामान्य : छात्राओं की बिगड़ती तबीयत को देखते कई दिनों तक मेडिकल कैंप लगाया. प्रभावित छात्राओं के ब्लड सैंपल, बीपी और शुगर की जांच कराई गई लेकिन सभी रिपोर्ट्स सामान्य पाई गईं. मेडिकल कारण सामने न आने से यह मामला अब डॉक्टरों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है.
मास हिस्टीरिया की आशंका : स्वास्थ्य विभाग के प्रारंभिक आकलन हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल में में डॉक्टरों ने इसे मास हिस्टीरिया (सामूहिक मानसिक प्रभाव ) का संभावित मामला बताया है. जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल ने मामले में कहा है कि कई बार किसी डर, तनाव या घटना के बाद बच्चे एक-दूसरे को देखकर समान लक्षण महसूस करने लगते हैं. स्कूल जैसे वातावरण में यह स्थिति तेजी से फैल सकती है.
मनोवैज्ञानिक जांच के दिये निर्देश : मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल स्वयं शासकीय प्राथमिक शाला खैरबना पहुंचे और स्कूल परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने छात्राओं, शिक्षकों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर पूरी स्थिति की जानकारी ली. कलेक्टर ने बीएमओ को निर्देश दिए कि प्रभावित बालिकाओं की मनोवैज्ञानिक जांच कराई जाए ताकि मानसिक तनाव या भय की भूमिका स्पष्ट हो सके.
गांव में फैल गई है दहशत : घटना की जानकारी फैलते ही गांव में डर और चर्चाओं का माहौल बन गया. प्रभावित छात्राओं की संख्या लगातार बढ़ने से अभिभावक बेहद चिंतित हैं. कई परिजन बच्चों को स्कूल भेजने से हिचक रहे हैं वहीं स्कूल प्रबंधन भी स्थिति को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है.
जांच रिपोर्ट के बाद सामने आएगा सच : फिलहाल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. अभिभावकों में चिंता बनी हुई है जबकि स्कूल प्रबंधन बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहा है. मनोवैज्ञानिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस रहस्यमयी बीमारी के कारणों पर कोई ठोस और अंतिम निष्कर्ष सामने आ सकेगा.
सीताकसा में दो दिवसीय भव्य महामेला 31 दिसंबर से
राजनांदगांव। नववर्ष के शुभ अवसर पर ग्राम सीताकसा (गैंदाटोला) में छत्तीसगढ़ महतारी ग्रुप सेवा संस्था सीताकसा एवं समस्त ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय भव्य महामेला का आयोजन किया जा रहा है. यह महामेला 31 दिसंबर 2025 (बुधवार) एवं 01 जनवरी 2026 (गुरुवार) को आयोजित होगा.
आयोजकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह आयोजन पोस्ट-गैंदाटोला, विकासखंड – छुरिया, जिला – राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) में संपन्न होगा. महामेले का उद्देश्य नववर्ष के आगमन पर सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक एकता एवं परंपराओं को सुदृढ़ करना है . महामेले के दौरान रात्रिकालीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें लोकप्रिय कलाकार कारी सांवरिया (ग्राम तिलईरवार, डोंगरगांव) अपनी प्रस्तुति देंगे. आयोजन को लेकर ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.
जिला स्तरीय संगोष्ठी कल
राजनांदगांव। जिला कोसरिया यादव महासभा राजनांदगांव के तत्वाधान में साहू धर्मशाला बुधवारी पारा डोंगरगढ़ में 21 दिसम्बर को 11 बजे जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित है. कोसरिया यादव महासभा जिला अध्यक्ष कंसुराम यादव के मुख्य अतिथ्य में जिला स्तरीय संगोष्ठी का कार्यक्रम साहू धर्मशाला बुधवारी पारा डोंगरगढ़ में रखा गया है. आयोजन में सभी जिला पदाधिकारी, तहसील पदाधिकारी, युवा पदाधिकारी, सर्किल पदाधिकारी, पचगैह, और जेष्ठ श्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और महिला पदाधिकारी एवं सभी स्वाजातिो को आमंत्रित किया गया है. उक्त जानकारी जिला कोसरिया यादव महासभा राजनांदगांव के जिला महामंत्री महेश कुमार यादव ने दी.
जिले में 616 करोड़ 74 लाख 57 हजार रुपए की धान खरीदी
राजनांदगांव। जिले में धान खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष व्याप्त है. खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान खरीदी महाभियान के तहत शासन द्वारा समर्थन मूल्य एवं कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक के मान से धान खरीदी की जा रही है. कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव के निर्देशन में धान खरीदी सुचारू संचालन के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. धान खरीदी कार्य के लिए इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, पेयजल, छांव, बायोमैट्रिक डिवाईस मशीन, श्रमिक एवं अन्य व्यवस्था की गई है.
आर्द्रता मापी यंत्र से किसानों के धान का परीक्षण किया जा रहा है. जिले के सभी 96 धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी की दर एवं सूची व फ्लैक्स लगाए गए है. कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों की सतत निगरानी रखने तथा कोचियों एवं बिचौलियों से अवैध धान की खरीदी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
धान बिक्री के लिए किसान टोकन हर हाथ मोबाईल एप के माध्यम से टोकन प्राप्त कर रहे है. जिससे उनके समय की बचत हो रही है और उन्हें सुविधा मिल रही है. उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में 50451 पंजीकृत किसानों से 616 करोड़ 74 लाख 57 हजार रूपए मूल्य का 2597284 क्विंटल धान की खरीदी की गई है. धान का उठाव भी लगातार जारी है. अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 308146.80 क्विंटल धान का उठाव किया गया है.
बुचीभरा में 12 जनवरी को मंडई मेला
राजनांदगांव। ग्राम पंचायत आरला के आश्रित ग्राम बुचीभरदा (सुरगी) में परंपरागत मंडई मेला का आयोजन आगामी 12 जनवरी को श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जाएगा. इस संबंध में ग्राम की सरपंच श्रीमती साधना राहुल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडई मेला गांव की सांस्कृतिक परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. मंडई मेला के अगले दिन 13 जनवरी को सुबह 11 बजे से ग्रामीणों और दर्शकों के मनोरंजन हेतु छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर प्रेम सुमन नाच पार्टी, ग्राम बेंदाडी, तहसील छुरिया, जिला राजनांदगांव द्वारा पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी के दौरान धार्मिक अनुष्ठान, पारंपरिक जाएगी. आयोजकों के अनुसार मंडई मेला रीति-रिवाज, मेलों की चहल-पहल और सांस्कृतिक गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
तोरनकट्टा में 5 से 7 जनवरी तक सदगुरु कबीर संत समागम
राजनांदगांव। ग्राम तोरनकट्टा में आगामी 5, 6 एवं 7 जनवरी को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सद्गुरु कबीर संत समागम एवं सात्विक चौका आरती समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन संत सम्राट सद्गुरु कबीर साहेब की असीम कृपा तथा पंथ हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब की दया से संपन्न होगा.
आयोजन समिति के अनुसार इस पावन अवसर पर परमपूज्य महंत प्रेमदास शास्त्री साहेब, सद्गुरु कबीर आश्रम रतनपुर, बिलासपुर अपने संत मंडली सहित उपस्थित रहेंगे. वे तीन दिवसीय आयोजन के दौरान भजन, प्रवचन, गुरु महिमा पाठ एवं सात्विक चौका आरती के माध्यम से कबीर साहेब के उपदेशों का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे. कार्यक्रम की शुरुआत 5 जनवरी, सोमवार को शोभायात्रा एवं निशान पूजा से होगी. इसके पश्चात सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 3 बजे से 6 बजे तक भजन एवं प्रवचन आयोजित किए जाएंगे 16 जनवरी, मंगलवार को गुरु महिमा पाठ के साथ भजन एवं प्रवचन होंगे, जिनका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं शाम 3 बजे से 6 बजे तक निर्धारित किया गया है.
7 जनवरी, बुधवार को भजन एवं प्रवचन दोपहर 3 बजे तक होंगे, जिसके पश्चात शाम 5 बजे से सात्विक यज्ञ चौका आरती एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा. आयोजन समिति ने बताया कि श्रद्धालु 201 की सहयोग राशि जमा कर अपने नाम से सात्विक चौका आरती प्रकाशित करवा सकते हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. इस आयोजन के अध्यक्ष लेखराज साहू युगम, सचिव आधार साहू एवं कोषाध्यक्ष हेमंत साहू हैं.
फैक्ट्री में रोज बन रहा था 100 क्विंटल नकली पनीर, 460 किलो जब्त
राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगे पनेगा में रौनक इंटरप्राइजेस के नाम पर चल रहे संस्थान में 460 किलो नकली पनीर बरामद किया गया है. इस संस्था में रोज पनीर का मैन्यूफैक्चरिंग किया जाता था. लंबे समय से इसकी शिकायत मिलने के बाद रायपुर और जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को दबिश देकर छापामार कार्यवाही की है. इस दौरान 460 किलो नकली पनीर का गड्डा खोदकर नष्ट किया गया है. आशंका है कि संस्थान द्वारा शहर सहित प्रदेश के अन्य जिलो में नकली पनीर खपाए जाने का खेल किया जा रहा था. बहरहाल मामले की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है.
पता चला है कि शहर के अन्य इलाको में भी इसी तरह का अवैध यूनिट संचालित हो रही हैं. प्रशासन की टीम जब संस्थान में दबिश दी तो अफसर भी हैरान रहे. जांच में पाया गया कि पाम आईल और दूध पाउडर से नकली पनीर तैयार किया जाता था. जबकि यह स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. संचालक द्वारा नकली पनीर बनाने के लिए बड़ी यूनिट भी डाल रखा है. जहां रोजाना सौ क्विंटल से अधिक पनीर रोज तैयार किए जाने की बात सामने आई है. अफसरों ने बताया कि यहां से शहर के अन्य दुकानों में भी पनीर आर्डर पर भेजा जाता था. बहरहाल संचालक से पूछताछ की जा रही है.
जांच में रायपुर की तीन सदस्यीय टीम आशीष यादव, उमेश शर्मा व जिला औषधि प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे. पनेका के आलावा भदौरिया चौक के पास पका के रौनक इंटरप्राइजेस से 460 किलो नकली पनीर मिला हैं, पारख दाल मिल में भी अफसरों ने दबिश जिसे नष्ट कर दिया गया है. कार्यवाही में दी. जहां जांच रायपुर और जिला की टीम शामिल थी. जांच पड़ताल की जा रही चल रही हैं. हैं. नकली पनीर बनाकर इसे शहर के अन्य दुकानों में भी खपाए जाने की जानकारी सामने आई है.
शहर में दो दर्जन से अधिक मिल्क पार्लर हैं, जहां से ग्राहक सीधे तौर पर जुड़े है. नकली पनीर के खुलासे के बाद अब शहर के अन्य मिल्क पार्लर में भी जांच जरूरी हो गई है. अफसरों का कहना है कि संचालक से पूछताछ की जा रही है. जिसमें जानकारी जुटाई जा रही है कि पनीर कहां कहां भेजा जाता था.
दिन में भी चल रही ठंड हवाएं, ठिठुरन के बने हालात
राजनांदगांव। जिलेभर में ठंड बढ़ जाने के बाद से पारा भी पूरी तरह से लुढ़कने लगा है. अब दिन में भी ठंड हवाएं चल रही हैं . आज दिन भर ठंड हवाओं के चलने से ठिठुरन जैसे हालात देखने को मिले हैं.
उत्तर भारत से आने वाली ठंड हवाओं का प्रभाव प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ अब राजनांदगांव जिले से लेकर वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहला, मानपुर और अंबागढ़ चौकी से सहित खैरागढ़, छुईखदान, और गंडई जिले में भी देखने को मिल रहा है. यहां पर भी पारा लुढ़कता जा रहा है.
जिले से लगे तीनों जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिन में भी काफी ठंड पड़ने से अब अधिक से अधिक लोग गर्म कपड़ों का उपयोग करते नजर आ रहे हैं. तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज होती जा रही है. जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. दिसंबर महीने में पूरा जिला शीतलहर की चपेट में बना हुआ है.
ज्ञात हो कि दिसंबर के महीने में राजनांदगांव जिले में भी लगातार मौसम का उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. एक पखवाड़े से राजनांदगांव जिले के साथ-साथ वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पहाड़ी क्षेत्रों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूरे जिले भर में ठिठुरन जैसे हालात निर्मित हो गए है.
जिले का न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. अब दिन में भी ठंड हवाएं चल रही है सुबह और रात के समय चल रही ठंड हवाओं के चलने से लोगों की परेशानियाँ बढ़ गई है. ठंड हवाओं से बचने के लिए लोग या तो गर्म कपड़ों का उपयोग कर रहे हैं. या फिर अलाव का सहारा भी लिया जा रहा है.
चटाई-पलंग बिक्री के नाम पर विवाद, 4 के खिलाफ कार्रवाई
छुरिया। फेरी लगाकर चटाई व लोहे का पलंग बेचने वालों द्वारा सौदा न होने पर ग्राहकों से वाद विवाद किए जाने का मामला सामने आया है.
छुरिया पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत 19 दिसंबर को छुरिया के पुराना बस स्टैंड के पास बाहर थाना एवं राज्य से आए फेरीवाले ईश्वर बंजारा उर्फ मोटा भाया (29 वर्ष), छत्तर सिंह बंजारा (42 वर्ष) कमलेश बंजारा (35 वर्ष) एवं सुकनारायण पारधी (43 वर्ष) द्वारा रेडीमेड चटाई व लोहे का पलंग बिक्री के नाम पर ग्राहकों से वाद विवाद कर शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने से रोकने सभी को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर पृथक से 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर इस्तगासा तैयार कर न्यायालय छुरिया में पेश किया गया.
मारपीट करने वाले दो आदतन अपराधी गिरफ्तार
छुईखदान। थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे मांगकर मारपीट और गुंडागर्दी करने वाले दो आदतन अपराधियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर खैरागढ़ के उपजेल सलोनी भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, घटना 13 दिसंबर 2025 की रात करीब 11 बजे की है. वार्ड क्र. 04 पठानपारा छुईखदान निवासी प्रार्थी अरशद खान (39 वर्ष) पिता स्व. जाकिर खान के पास आसिफ खान और वासु वैष्णव मोटर साइकिल से पहुंचे. दोनों आरोपी शराब के नशे में थे और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे. पैसे देने से मना करने पर आरोपियों ने मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों से मारपीट की.
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में धारा 296, 115 (2), 351(3), 119(1), 3 (5) बीएनएस में मामला पंजीबद्ध किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अभिरक्षा में लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार किया. गिरफ्तार आरोपियों में आसिफ खान (32 वर्ष) और वासु वैष्णव (25 वर्ष) शामिल हैं. दोनों को 19 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


