आगरा. पुलिस ने स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 3 युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं 4 महिलाएं और 1 किशोरी को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पूछताछ में आरोपी महिला ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.

इसे भी पढ़ें- यहां कब चलेगा बुलडोजर? जहां चाहे वहां अवैध प्लॉटिंग कर रहे भू-माफिया, देखकर भी आंख मूंदे बैठे हैं अफसर

बता दें कि पूरा मामला इंजीनियर्स कॉलोनी स्थित आरके प्लाजा का है. जहां स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. जिसकी शिकायत एक एनजीओ ने पुलिस से की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की तो मौके पर 3 युवक 4 महिलाएं और एक किशोरी मिली. इस दौरान पुलिस ने 3 युवक और सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें- बेकसूर निकले माता-पिता, प्रेमी ने 4 बहनों संग मिलकर ली थी प्रेमिका की जान, अब सभी को जाना पड़ेगा जेल

महिला ने पूछताछ में बताया कि वह अपने पति से अलग अपनी बेटी के साथ रहती है. इस दौरान उसका एक युवक से प्रेम संबंध बन गया. उसने पैसा कमाने के लिए देह व्यापार करना शुरू किया. इतना ही नहीं अपनी नाबालिग बेटी से भी देह व्यापार कराना शुरू किया. ग्राहक बेटी के साथ संबंध बनाने के 4 हजार रुपए देते थे. साथ ही वह और उसका प्रेमी गरीब घर की महिलाओं को पैसे का लालच देकर अपने साथ लाते थे और उनसे देह व्यापर करवाते थे. महिलाओं से दोनों कमीशन लिया करते थे. पुलिस ने सभी महिलाओं को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर उनके घर भेज दिया.