हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यंग एंटरप्रेन्योर फोरम (YEF) समिट में देशभर से आए युवा उद्यमियों, स्टार्टअप फाउंडर्स और उद्योग जगत से जुड़े लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष रूप से शामिल हुए, जबकि मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और उन्होंने लंबा व प्रेरक उद्बोधन दिया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता किसी एक्स फैक्टर से नहीं, बल्कि विश्वास यानी “डी फैक्टर” से बनती है। उन्होंने कहा कि आज उनके सामने बैठी युवा पीढ़ी वही शक्ति है जो भारत के भविष्य को नई दिशा देगी। यह वह युवा भारत है जो आराम की नींद छोड़ चुका है और जोखिम उठाने का साहस रखता है।
READ MORE: अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं वर्षगांठ पर ग्वालियर आएंगे अमित शाह: राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दी जानकारी, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर
सिंधिया ने अपने निजी जीवन के संघर्षों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने करियर की शुरुआत बेहद साधारण हालात में की। विदेश से पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत लौटकर उन्होंने होटल के एक कमरे से काम शुरू किया। न कोई पहचान थी, न संसाधन। कोल्ड कॉलिंग, खुद प्रेजेंटेशन बनाना, खुद ही क्लाइंट तक पहुंचना—यही उनकी शुरुआती यात्रा रही। उन्होंने कहा कि उद्यमिता का रास्ता आसान नहीं होता, लेकिन धैर्य और निरंतर प्रयास ही असली पूंजी है।
उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि असफलताओं से डरने के बजाय उनसे सीखना चाहिए। सिंधिया ने कहा कि उन्होंने सफलता और असफलता दोनों देखी हैं, यहां तक कि बर्नआउट के करीब भी पहुंचे, लेकिन हार नहीं मानी। यही अनुभव उन्हें आज युवाओं के बीच खड़ा करता है, एक नीति निर्माता के रूप में नहीं, बल्कि एक उद्यमी के रूप में। सिंधिया ने भारत की आर्थिक प्रगति पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि 12 साल पहले भारत दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, आज चौथे स्थान पर पहुंच चुका है। आने वाले वर्षों में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव अचानक नहीं हुआ, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नीतिगत सुधारों, संस्थागत बदलावों और उद्यमियों पर भरोसे का परिणाम है।
READ MORE: ‘नाम वही बदलते हैं जो खुद कोई काम के नहीं होते’: प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक बोलीं- रोजगार देने वाली योजना मनरेगा को खत्म करने की साजिश
उन्होंने बताया कि 2014 से पहले जहां भारत में कुछ सौ स्टार्टअप थे, वहीं आज देश में करीब दो लाख स्टार्टअप सक्रिय हैं। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। भारत अब सिर्फ सर्विस आधारित अर्थव्यवस्था नहीं, बल्कि प्रोडक्ट, मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में इंदौर की सांस्कृतिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नगर भगवान गणेश से जुड़ा हुआ है, जिन्हें बुद्धि और विवेक का प्रतीक माना जाता है। ऐसे नगर से उद्यमशीलता की ऊर्जा निकलना स्वाभाविक है। सीएम ने कहा कि भारतीय परंपरा में समृद्धि केवल व्यक्तिगत नहीं होती, बल्कि समाज के साथ साझा की जाती है। उन्होंने विक्रम संवत और भारत की प्राचीन आर्थिक सोच का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे यहां संपन्नता का मतलब सिर्फ धन नहीं, बल्कि समाज का सशक्त होना है। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की नीतियों की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में बजट को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया गया है। सरकार का लक्ष्य है कि विकास योजनाएं केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि जमीन पर दिखाई दें। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में संरचनात्मक सुधार किए जा रहे हैं, जिससे खर्च कम हो और सुविधाएं अधिक मिलें।

उन्होंने बताया कि मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को एकीकृत कर राज्य में नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। इससे न केवल सरकारी खर्च घटेगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। उद्योगों को जमीन, इंफ्रास्ट्रक्चर और नीति समर्थन देकर निवेश को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर का उदाहरण देते हुए कहा कि यह शहर उद्योग, स्टार्टअप और नवाचार के लिए देश के प्रमुख केंद्रों में तेजी से उभर रहा है। सरकार युवाओं को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे रोजगार मांगने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बन सकें। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. निशांत खरे सहित कई जनप्रतिनिधि, उद्यमी और उद्योग विशेषज्ञ मौजूद रहे। समिट के दौरान युवाओं को विजन, साहस, टीमवर्क, नैतिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण से जुड़कर आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। यंग एंटरप्रेन्योर फोरम समिट इंदौर से यह संदेश साफ़ गया कि नया भारत युवाओं की सोच, साहस और नवाचार से ही बनेगा, और सरकार इस यात्रा में उनके साथ खड़ी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


