Rajasthan News: जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने निर्धारित सीटों से अधिक छात्रों को पीजीडीसीए और पीजीडीवाईटी कोर्स में प्रवेश देने वाले 11 निजी कॉलेजों पर सख्त कार्रवाई की है।

कुल 30 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना अभी तक जमा नहीं कराने पर विश्वविद्यालय ने इन कॉलेजों के नियमित एवं पूर्व छात्रों को सत्र 2024-25 की परीक्षा में शामिल नहीं करने का आदेश जारी किया है। कुलपति प्रो. मदन मोहन झा के निर्देश पर 22 दिसंबर तक अंतिम मौका दिया गया है, इसके बाद जुर्माना नहीं भरने वाले कॉलेजों के छात्र परीक्षा से बाहर हो जाएंगे।
दरअसल जगदुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने सत्र 2020 से 2023 तक आयोजित पीजीडीसीए एवं पीजीडीवाईटी परीक्षा में निर्धारित सीटों से अधिक छात्रों को प्रवेश देने के मामलों पर सख्ती की है। कुलपति प्रो. मदन मोहन झा के निर्देशानुसार ने जुर्माना राशि जमा नहीं कराने वाले 11 कॉलेजों के नियमित एवं पूर्व छात्रों को परीक्षा वर्ष 2024-25 में शामिल नहीं करने का आदेश जारी किया है।
परीक्षा में धांधली करने वाले संबंधित कॉलेजों पर कुल 30 लाख 70 हजार की राशि अधिरोपित की थी, जिसे अभी तक कॉलेजों द्वारा जमा नहीं कराया गया। विवि ने अब 22 दिसंबर तक अंतिम अवसर दिया है। इसके बाद जुर्माना राशि जमा कराने पर परीक्षा में शामिल करने पर विचार नहीं किया जाएगा।
ये है मामला
विश्वविद्यालय के संबद्धता श्रीकृष्ण आदर्श विद्या समिति, महापुरा, जयपुर-8,35,000, श्रीपरशुराम शास्त्री संस्कृत कॉलेज, गंगापुर-13,90,000, शक्ति योग साधना महाविद्यालय, गठवाड़ी, प्राप्त निजी कॉलेजों ने वर्ष 2020 से 2023 तक पीजीडीसीए और पीजीडीवाईटी कोर्स में मान्यता से ज्यादा छात्रों को परीक्षा में बैठाया। मामला सामने आने पर विवि ने प्रति छात्र 5 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया।
इन 11 निजी कॉलेजों पर हो सकती है कार्रवाई
सदुरु योगा एवं नेचुरल साइंस कॉलेज नवलगढ़ रोड, सीकर- 1,30,000, सरस्वती योग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, दौसा-55000, संस्कार भारती योग कॉलेज, जोबनेर, जयपुर -10,000, श्रीकृष्ण महाविद्यालय, मनोहरपुर-15000, के.जी.आर. योग साधना केंद्र, भानपुर कला, जमवारामगढ़-2,35,000, जमवारामगढ़-75,000, रूपराज योग साधना कॉलेज, बस्सी, जयपुर-2,45,000, श्रीराम योग साधना कॉलेज, नायला, बासी, जयपुर 60,000, विश्वेश्वरैया एजुकेशन एंड रिसर्च सोसायटी, उदयपुर- 20,000
पढ़ें ये खबरें
- सिलतरा के फैक्ट्री में हादसा, एक मजदूर की मौत, तीन की हालत गंभीर
- मुंहबोले फूफा की दरिंदगी: घर में अकेली पाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, चिल्लाने पर मुंह दबाकर जान से मारने की दी धमकी
- ‘उत्तराखंड नफरत नहीं, संस्कार चाहता है…’, CM धामी का बड़ा बयान, कहा- देवभूमि की पवित्रता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा
- खजुराहो को स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में देश में मिला 14वां स्थान, उपलब्धि पर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने इस तरह दी बधाई
- वाहन फाइनेंस कंपनी को पारित एकपक्षीय अवार्ड निरस्त, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

