पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। शनिवार को दिल्ली के प्रसिद्ध Center for Sight अस्पताल में उनकी आंख का सफल ऑपरेशन किया गया। यह सर्जरी मोतियाबिंद से संबंधित थी जिसे अनुभवी नेत्र चिकित्सक डॉ. महिपाल सचदेव ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

बेटी मीसा भारती ने दी जानकारी

लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में बताया कि उनके पिता की मोतियाबिंद सर्जरी पूरी तरह सफल रही है। मीसा भारती ने इलाज में सहयोग करने वाले चिकित्सकों और अस्पताल स्टाफ के प्रति आभार जताते हुए सभी शुभचिंतकों से लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने की अपील की।

डॉक्टरों और स्टाफ का जताया आभार

मीसा भारती ने अपने संदेश में लिखा कि इस कठिन समय में डॉक्टरों और मेडिकल टीम का सहयोग सराहनीय रहा। उन्होंने कहा कि उनके पिता फिलहाल स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

किडनी ट्रांसप्लांट से गुजर चुके हैं लालू यादव

गौरतलब है कि इससे पहले लालू यादव दिसंबर 2022 में किडनी ट्रांसप्लांट से गुजर चुके हैं। सिंगापुर में हुए इस ट्रांसप्लांट में उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दान की थी। इसके बाद से वे नियमित जांच के लिए दिल्ली आते रहे हैं।

उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं

हालांकि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ था लेकिन उम्र बढ़ने के साथ उन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज लगातार जारी है।