दीपक कुमार/बांका। बिहार के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी घुटिया गांव में शुक्रवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में 35 वर्षीय दयानंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल कायम हो गया है। घायल दयानंद यादव छोटी घुटिया गांव के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
चेहरे के पास से गुजरी गोली, बारूद से झुलसा चेहरा
घायल दयानंद यादव ने बताया कि वह अपने पुराने घर में पिता से बातचीत करने के बाद श्रद्ध कर्म के भोज में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तीन युवक आते दिखाई दिए। अचानक उनमें से एक युवक ने हथियार निकालकर उन पर दो राउंड फायरिंग कर दी। गोली सीधे उन्हें नहीं लगी लेकिन मुंह के सामने से गुजरते हुए मिस हो गई। गोली के बारूद और छर्रों के प्रभाव से उनका चेहरा झुलस गया और आंख के पास गंभीर चोट के निशान बन गए।
शोर मचाते ही फरार हुए आरोपी
गोली चलने की आवाज सुनते ही दयानंद यादव ने शोर मचाया जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश की लेकिन वे भागने में सफल रहे।
भागलपुर रेफर, पुलिस जांच में जुटी
घायल को परिजनों की मदद से रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ. नीरज गुप्ता ने हालत गंभीर देखते हुए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार और एसआई खुशबू कुमारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


