Team India Squad: अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. कुल 15 खिलाड़ियों को मुख्य टीम में जगह दी गई है. इस टीम चयन में सबसे राहत भरी खबर उस खिलाड़ी के लिए रही, जिसने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से तबाही मचाई और आखिरकार उसे मेहनत का फल मिला है.

Team India Squad: अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. 20 दिसंबर को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम इंडिया का ऐलान किया, जिसमें कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. उस खिलाड़ी की एंट्री हो गई है, जो 2023 से बाहर था. ये वही खिलाड़ी है, जिसने अजीत अगरकर की सारी बातें मानीं, खुद को हर मोर्चे पर सही साबित किया, लिहाजा उसकी टीम में वापसी हो गई.

सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी 2025 में तबाही मचाने के बाद इस खिलाड़ी को पूरी उम्मीद थी कि उसे स्क्वाड में जगह मिलेगी और सेलेक्टर्स ने दिल खोलकर उसका स्वागत किया है. ये कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के तूफानी विकेटकीपर बैटर ईशान किशन हैं, जिन्होंने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी कप्तानी में झारखंड को चैंपियन बनाया था.

अगरकर ने दिल खोलकर किया स्वागत

दरअसल, अजीत अगरकर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि टीम इंडिया में वापसी का रास्ता घरेलू क्रिकेट से होकर जाता है. ईशान किशन ने उसी राह को चुना और बल्ले से जवाब दिया. किशन ने घरेलू क्रिकेट में पहले रणजी ट्रॉफी और फिर सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी 2025 में ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे नजरअंदाज करना नामुमकिन था. उन्होंने अपनी कप्तानी में झारखंड को पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का चैंपियन बनाया. सिर्फ कप्तानी ही नहीं, बल्कि बल्लेबाजी में भी ईशान पूरे टूर्नामेंट में छाए रहे. वे इस सीजन के टॉप रन स्कोरर रहे और सबसे ज्यादा छक्के व शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने. यही वजह है कि चयन के समय उन्हें नजरअंदाज नहीं किया गया. शुभमन गिल को ड्रॉप करके इस बार सेलेक्टर्स ने यह साफ संदेश भी दे दिया कि नाम नहीं, बल्कि फॉर्म और प्रदर्शन ही टीम इंडिया का दरवाजा खोलता है.

सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी 2025 में किशन का प्रदर्शन?

बाएं हाथ के तूफानी ओपनर ईशान ने 10 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 517 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 197.32 का रहा, जबकि औसत 57.44 का. उन्होंने 33 छक्के और 51 चौके लगाए थए. ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि उन्होंने अजीत अगरकर की उस शर्त को पूरी तरह पूरा किया, जिसमें घरेलू क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन पर जोर दिया गया था.

क्यों सबकी नजर ईशान पर रहेगी?

ये वही ईशान किशन हैं, जिनका करीब दो साल बाद टीम इंडिया में लौटना करियर का अहम मोड़ माना जा रहा है. T20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज उनके लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगी. अब सबकी नजर इस पर होगी कि ईशान किशन इस मौके को किस तरह भुनाते हैं और टीम इंडिया के लिए कितने बड़े मैच विनर साबित होते हैं.

कैसा है ईशान किशन का टी20 करियर

ईशान किशन भारत के लिए अब तक 32 टी20 में 42.41 की औसत और 102.20 के स्ट्राइक रेट से 796 रन कूट चुके हैं, जिसमें 6 फिफ्टी शामिल हैं. वो टॉप ऑर्डर में आकर तूफानी अंदाज में रन बनाने के लिए पहचाने जाते हैं. खास बात ये है कि घरेलू क्रिकेट में इस युवा विकेटीकपर ने गर्दा उड़ा रखा है.

टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया ऐसी है

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रिेंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ईशान किशन.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H