Year Ender 2025 : किसी भी लड़की के जीवन में मां बनना सबसे खास पल होता है. बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां हैं, जिनके घर साल 2025 में खुशियां आईं हैं. ये बॉलीवुड कपल्स पेरेंट्स बने हैं और अपनी लाइफ का नया चैपटर एंजॉय कर रहे हैं. आइए देखते हैं साल 2025 में कौन से सेलेब्स पेरेंट्स बने हैं.

अथिया शेट्टी और केएल राहुल

एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) के घर इस साल खुशियां आई हैं. ये कपल फरवरी में बेटी का पेरेंट्स बना है. इस कपल ने अपनी बेटी का नाम इवारा रखा है.

सागरिका घाटगे और जहीर खान

भारत के एक शानदार पूर्व क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) और एक्ट्रेस सागरिका घटके (Sagarika Ghatge) के घर भी इस साल के अप्रैल महीने में बच्चे की किलकारी गुंजी है. एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है. इस कपल ने अपने बेटे का नाम फतेह सिंह (Fateh Singh) रखा है.

वत्सल सेठ और इशिता दत्त

बॉलीवुड एक्टर वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) और एक्ट्रेस इशिता दत्त (Ishita Dutta) इस साल के जून में दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस ने जून 2025 में बेबी गर्ल को जन्म दिया है. इससे पहले उनका एक बेटा था.

इलियाना डीक्रूज और माइकल डोलन

एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज (Ileana D’Cruz) और माइकल डोलन (Michael Dolan) के घर भी दूसरी बार बच्चे की किलकारी गुंजी है. एक्ट्रेस ने 19 जून 2025 को अपने दूसरे बेटे कीनू को जन्म दिया. इससे पहले भी इस कपल का एक बेटा है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी इस साल एक बेटी के पेरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस ने जुलाई में बेटी सरायाह मल्होत्रा को जन्म दिया है.

मालविका राज और प्रणव बग्गा

साल 2001 में आई फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) में करीना के बचपन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज (Malvika Raaj) भी इस साल मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने 23 अगस्त 2025 को एक बेटी महारा को जन्म दिया है.

गौहर खान और जैद दरबार

टीवी से लेकर बॉलूवुड में अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रस गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) के घर भी इस साल बेटे ने जन्म लिया है. इस कपल ने 1 सितंबर 2025 को अपने दूसरे बेटे फरवान का स्वागत किया है.

अरबाज खान और शूरा

एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) और मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Sshura Khan) भी इस साल अक्टूबर में पेरेंट्स बने हैं. उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है. इस कपल ने अपनी बेटी का नाम सिपारा रखा है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के घर भी इस साल 19 अक्टूबर को बच्चे की किलकारी गुंजी है. एक्ट्रेस ने एक बेटे नीर को जन्म दिया है.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के घर भी इस साल नवंबर में खुशखबरी आई है. एक्ट्रेस कैटरीना ने एक बेटे को जन्म दिया है.

राजकुमार राव और पत्रलेखा

बॉलीवुड के क्यूट कपल राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) भी इस साल नवंबर में पेरेंट्स बने हैं. एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया है.