दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी बेहद चिंताजनक बना हुआ है। आज सुबह दिल्ली घने धुंध की चादर में लिपटी हुई है। अचानक बदले मौसम की वजह से तापमान कम हो गया है और हवा की गुणवत्ता (AQI) के खतरनाक स्तर ने लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है। एनसीआर के अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा में स्थिति सबसे गंभीर है, जहां AQI 410 के साथ हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है और तापमान 22/9°C बना हुआ है।

गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा दोनों ही जगहों पर एक जैसा मौसम रहा, जहां AQI 376 रिकॉर्ड किया गया। वहीं, गुड़गांव में AQI 322 के साथ हवा अन्य शहरों के मुकाबले थोड़ी कम प्रदूषित है। शुक्रवार को कम विजिबिलिटी के कारण 177 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं और 500 से अधिक फ्लाइट्स देरी से चलीं।

अचानक बढ़ी ठंड और बर्फीली हवाओं का सितम

दिल्ली में अब केवल रातें ही नहीं, बल्कि दिन भी ठिठुरने लगे हैं। आज सुबह से ही चल रही बर्फीली हवाओं ने कड़ाके की ठंड का अहसास कराया है। पिछले 3-4 दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट आई है। अब दिल्ली का अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 7°C तक लुढ़क गया है। IMD ने शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और आने वाले 21-22 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर अब मैदानी इलाकों में साफ दिख रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m