लखनऊ. अखिलेश यादव ने कोडीन सिरप को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा, कोडीन कफ सिरप मामले में आरोपियों और माफियाओं को मुख्यमंत्री और सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. कोडीन मामले में सरकार तमाम महत्वपूर्ण बाते छिपा रही है. यह अन्तर्राष्ट्रीय रैकेट है. इसमें 700 कम्पनियां शामिल होने की बात सामने आ रही है.
कोडीन मामले में शामिल सभी माफियाओं और आरोपियों के घरों पर सरकार बुलडोजर चलाये.
अखिलेश यादव ने शेर के जरिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अपना चेहरा न पोछा गया आपसे, आईना बेवजह तोड़कर रख दिया. अगर पूरे घटनाक्रम को देखा जाय तो पता चलता है कि यह जहरीले और नशीले कफ सिरप का बहुत बड़ा मामला है. अखबारों की खबरों के जरिए सच्चाई सामने आयी. खब़रे छपी कि उत्तर प्रदेश में ट्रक पकड़े जाने से कफ सिरप के अन्तर्राष्ट्रीय रैकेट का पता चला. चूने के बोरे के आड़ में चार ट्रको में बंग्लादेश जा रहा 3.5 करोड़ रुपये का कफ सिरप पकड़ा गया. 36 जिलों में 128 से अधिक एफआईआर दर्ज है.
इसे भी पढ़ें- SIR, सवाल और सियासतः 2 करोड़ नए मतदाताओं को लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब, जानिए कॉल रिकार्डिंग का क्यों किया जिक्र
आगे अखिलेश यादव ने कहा, कुछ तस्वीरों को दिखाकर भाजपा सरकार सच्चाई छिपाना चाहती है. अगर तस्वीरों को माने और अगर मेरे साथ खड़ा होने वाला माफिया है तो मेरी तस्वीर तो मुख्यमंत्री जी और डिप्टी सीएम के साथ भी है. यही कसूर रहा इनका, दिखाने को औरों के बच्चे गोद में खिलाते रहे, पर पैसों की लालच में बच्चों की जान दांव पर लगाते रहे. यही कसूर रहा इनका, अपनों को हर हाल में बचाते रहे. उनके गुनाह छुपाते रहे, जब खुलने लगा राज इनका तो औरों पर इल्जाम लगाते रहे. यही कसूर रहा इनका पहन कर लिबास शराफत का लोगों के एतबार में सेंध लगाते रहे. गिराकर औरों के घर मकान दुकान अपना गोरखधंधा चलाते रहे.
इसे भी पढ़ें- पैसे के लिए इतना गंदा काम..! मां ने देहव्यापार के दलदल में नाबालिग बेटी को झोंका, जानिए पुलिस ने कैसे फोड़ा सेक्स रैकेट का भंडा
अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर कुछ बात रखना चाहते थे, लेकिन पुलिस उनकी आवाज दबाने के लिए सीटी बजाती दिखी है. सरकार अन्याय कर रही है. पूर्व विधायक दीपक यादव को कुछ फर्जी चीजें दिखाकर जेल भेज दिया. इसी तरह विधायक रमाकांत यादव पर पुराना केस निकाल कर जेल भेजा. मोहम्मद आजम खां साहब पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजा. उत्तर प्रदेश में अन्याय चरम पर है. किसी को न्याय नहीं मिल रहा है. इस सरकार में हिन्दुस्तानियत पर आपातकाल चल रहा है. भाजपा संविधान और कानून नहीं मानती है. यदि कोई भाजपा से आरक्षण की उम्मीद करता है तो वह खुद के साथ बेईमानी कर रहा है.
आगे अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भाजपा सरकार में तमाम नौकरियों में आरक्षण का घोटाला हुआ है. शिक्षक भर्ती से लेकर अन्य नौकरियां इसके उदाहरण है. भाजपा सरकार ने एनएफएस (नाट फाउण्ड सुटेबल) करके पिछड़ों, दलितों को बड़ी संख्या में नौकरियों और सेवाओं से वंचित कर दिया. पर्यावरण को लेकर समाजवादी सरकार के किए गए कार्य, लगाए गए पेड़-पौधे, बनाये गये पार्क आज भी दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण बहुत बड़ा मुद्दा है, लेकिन भाजपा सरकार उद्योगपतियों को लाभ दिलाने के लिए नियमों को बदल रही है. चाहे समुद्र हो, जंगल हो, हिमालय हो सब जगह भाजपा सरकार कानून बदल रही है. सरकार उद्योगपतियों को लाभ के लिए प्रकृति को बदल रही है. ऐसा पूरी दुनिया में कहीं नहीं हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


