देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा, भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए मैं, पुलिस थाने में FIR करूंगा और 7 दिन तक भाजपा कार्यालय के बाहर बैठूंगा. मैं, भाजपा के लोगों से कहना चाहता हूं कि वे अपने झूठ के लिए राज्य की जनता से माफी मांगें.

इसे भी पढ़ें- जिगरी ने दी नई जिंदगीः झाड़ियों से निकलकर भालू ने बच्चे पर किया हमला, जानिए फिर मौत के मुंह से कैसे खींच लाया दोस्त

सोशल मीडिया पर मेरे विरुद्ध आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेकर जो झूठा नैरेटिव गढ़ने का दुष्प्रयास किया जा रहा है. यदि उसे तत्काल डिलीट नहीं किया गया और सार्वजनिक रूप से वापस नहीं लिया गया, तो यह भाजपा और तथाकथित “धाकड़ धामी” की असलियत को उजागर करता है. यह कैसी भाजपा है, जिसके आधिकारिक पेजों पर केवल झूठ ही झूठ परोसा जा रहा है?

इसे भी पढ़ें- एक क्लिक और खाता खालीः फाइल डाउनलोड करते ही हैक हुआ फोन, फिर एक झटके में युवक को लग गई लाखों की चपत

आगे हरीश रावत ने कहा, राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठ के सहारे राजनीतिक प्रहार किए जा रहे हैं. यदि इस झूठ के लिए क्षमा नहीं मांगी गई और सामग्री को हटाया नहीं गया, तो मुझे विवश होकर आपके विरुद्ध थाने में FIR दर्ज करानी पड़ेगी. साथ ही साइबर क्राइम के अंतर्गत भी आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने हेतु आवेदन दूंगा. मैं यहीं नहीं रुकूंगा, लगातार सात दिनों तक भाजपा कार्यालय जाकर इस झूठी राजनीति का पर्दाफाश भी करूंगा. झूठ की राजनीति नहीं चलेगी.